रायबरेली में दूषित पानी पीने से करीब तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। जिनका इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में लाया जा रहा है और यहां भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। आपको बता दे कि आज दिनांक 20 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के जैतुपुर गांव में यह दूषित पानी पीने से करीब तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए, जिनको उपचार के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक बीमार हुए लोगों में बउवा पुत्र लल्लन अमृतलाल, राम कुमारी, रूपा, सुनीता, सोनाली, अनूप,किरन, धीरेंद्र, मनीष, धर्मेंद्र, शीला देवी, जगत नारायण, नीतू, विनय शर्मा, ज्ञानेंद्र शर्मा, रामवती नीरज शर्मा, उमापति, ज्योति शर्मा, नीतू, लीलावती, मूल नारायण, सोमवती, भगत शर्मा आदि लोग बीमार हुए हैं। जिनका इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। यहां भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल अभी तक इस मामले में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की कुछ टीम गांव में जाकर लोगों का परीक्षण कर रही है।