News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

रायबरेली : नकली पनीर के कारोबारियों पर रायबरेली पुलिस ने कसा शिकंजा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

नकली पनीर के कारोबारियों पर रायबरेली पुलिस ने कसा शिकंजा। वही अवैध पनीर बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़। पुलिस की छापेमारी में बड़ी मात्रा में सिंथेटिक मिल्क पाउडर और पनीर भी हुआ बरामद। लगभग 70 क्विंटल पनीर के साथ 14 बोरी मिल्क पाउडर को पुलिस की छापेमारी में बरामद किया गया। मौके से एक व्यक्ति को भी पुलिस ने लिया हिरासत में लिया, जो नकली पनीर बनाने वाले मास्टर माइंड की चल रही थी तलाश। आगे बताते चलें कि क्षेत्र के बड़े पैमाने पर चर्चित दुकानो पर नकली पनीर की होती थी सप्लाई, क्षेत्र के साथ साथ पड़ोसी जनपदो में भी बड़े पैमाने पर की जाती थी। सिंथेटिक पनीर की सप्लाई -सूत्र लंबे अरसे से नकली पनीर का चल रहा था कारोबार- सूत्र। पुलिस ने नकली पनीर और पाउडर को बरामद कर फूड सेफ्टी ऑफिसर को सैंपल के लिए सूचित किया। वही एसपी रायबरेली के निर्देश पर त्योहार के मद्देनजर चलाया जा रहा था। यह सलोंन कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा ख्वाजपुर के घोसी का पुरवा गांव की फैक्ट्री में संचालित हो रही थी।

Related posts

यूपी के गाजियाबाद में भारत गैस के ट्रक में आग लगने से ज़ोरदार धमाका

Manisha Kumari

भेलवा टुंगरी सह स्मृति स्व काशीनाथ महतो मेला की तैयारी पूरी, सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई

Manisha Kumari

Raebareli : जिला स्तरीयस्थाई समिति के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ डीएम एसपी ने की बैठक

PRIYA SINGH

Leave a Comment