रिपोर्ट : अविनाश कुमार
फुसरो स्थित राम रतन हाई स्कूल ढ़ोरी के प्रांगण में 21 अक्टूबर को शहीद पप्पू प्रसाद की शहीद दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान स्कूल प्रांगण में स्थापित प्रतिमा पर भारत सरकार की ओर से शहीदी दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूरे भारत में मनाया जाता है और सरकार की ओर से शहीद के माता-पिता सहित उनके परिवार जनों को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बेरमो के विधायक कुमार जय मंगल सिंह, पूर्व सांसद श्री रविंद्र कुमार पांडे एवं फुसरो के तमाम गण्या मान्य लोग शामिल होंग। आम नागरिकों के शामिल होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। यह जानकारी शहीद पप्पू प्रसाद के पिता भुनेश्वर साव एवं समाज के नेता अनिल गुप्ता के द्वारा दिया गया।