रिपोर्ट : अविनाश कुमार
सीसीएल ढोरी क्षेत्र के पूर्व महाप्रबंधक सह बीसीसीएल के डीटी मनोज कुमार अग्रवाल का बेरमो आगमन पर बेरमो संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। संयुक्त मोर्चाओं के नेताओं ने कहा कि इनका ढोरी क्षेत्र का कार्यकाल बहुत ही सुंदर रहा। पीइएसबी के द्धारा इनका चयन बीसीसीएल कंपनी (कोल इंडिया) के लिए तकनीकी निदेशक के पद हुआ हैं। हमसभी को पूर्ण विश्वास है कि अपने कुशल नेतृत्व से कोयलाकर्मी के विकास के साथ कोयला उत्पादन में एतिहासिक कार्य करेंगे। वहीं पूर्व महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने कहा कि ढोरी क्षेत्र में कार्य करनें का अनुभव बहुत अच्छा रहा। ढोरी क्षेत्र के कामगार, यूनियन प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी ओर यहां के लोगों का सकारात्मकता सहयोग मिला। जो हमेशा मनमस्तिष्क में रहेगा। देश को रौशन करनें के लिए हम कोयलाकर्मी सदैव तत्पर रहतें हैं। विभिन्न परिस्थितियों में भी हमारा कार्य लगातार चलता रहता हैं। मौके पर आरसीएमयू के नेता हरेंद्र कुमार सिंह, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, एटक के जवाहर यादव, एचएचकेयू कैलाश ठाकुर, जमसं के ओमशंकर सिंह, एजेएसएस के नरेश महतो इत्यादि मौजूद थें।