News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

पंचशील कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पंचशील पी.जी.कॉलेज, इटौरा बुजुर्ग, रायबरेली में स्नातकोत्तर हिंदी विभाग द्वारा आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सरस्वती पूजन माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्रतियोगिता का विषय- 21वीं सदी में महिलाओं की सुदृढ़ स्थिति था। इस प्रतियोगिता में पक्ष में 20 छात्राएं एवं विपक्ष में 25 छात्राओं ने भाग लिया। संबंधित विषय पर पक्ष-विपक्ष ने अपने विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवस्त्रा टैक्टिकल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के मुख्य भाषा सलाहकार डॉ. संतलाल विश्वकर्मा जी थे। विशिष्ट अतिथि प्रबंधक बी.एन. मौर्य जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ने की। निर्णायक के रूप में राजकुमार मौर्य इतिहास विभागाध्यक्ष, संदीप मौर्य कीड़ा विभागाध्यक्ष एवं प्रेमशंकर शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष ने अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का संयोजन स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ.संतोष कुमार विश्वकर्मा ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन उमेश विश्वकर्मा ने बखूबी किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में प्रथम द्वितीय तृतीय एवं विपक्ष में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार द्वारा शील्ड एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि महोदय ने कहा यह सत्य है कि आजादी के पूर्व तक महिलाओं की स्थिति किसी भी प्रकार से ठीक नहीं कहीं जा सकती आजादी के बाद 21वीं सदी में महिलाओं की दशा और दिशा में काफी सुधार हुआ है, लेकिन आज भी महिलाएं उतनी मजबूत नहीं हुई हैं, जितना की होना चाहिए। विशेष रूप से गांव में महिलाओं की साक्षरता दर तो बढ़ी है लेकिन गुणवत्ता सोचनीय है। मुख्य अतिथि ने बच्चों को कछुआ और खरगोश की कहानी के माध्यम से जीवन में सतत प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में निहित क्षमता को निखारती हैं और उनकी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक हरिश्चंद्र मौर्य, दिलीप कुमार मौर्य, फहद जावेद, राजेश कुमार यादव, आशीष कुमार, दामिनी मौर्य, स्वीटी सिंह, प्रवीण चौरसिया, गुलशन मौर्य आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related posts

केबी कॉलेज बेरमो के मनोविज्ञान विभाग, सेमेस्टर छह के छात्र छात्राओं को दी गई विदाई सह सम्मान

News Desk

लोकसभा चुनाव के प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने टीकमगढ़ में पत्रकार वार्ता एवं विभिन्न बैठकों को किया संबोधित

Manisha Kumari

गिरिडीह : महिला मोर्चा की पंचायत कमिटी का गठन

News Desk

Leave a Comment