रिपोर्ट : अविनाश कुमार
प्रथम जिला गतका प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को मां अंबे हॉल, सेक्टर 2/डी में बोकारो गतका संघ के बैनर तले किया गया। जिसमें कुल 60 बच्चों ने हिस्सा लेकर अपने अपने स्कूलों और क्लब का नाम किया । प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि श्री बी एम एल दास ( प्राचार्य, पिट्स मॉडल स्कूल गोमिया ) ने बच्चों को प्रोत्साहन किया एवं पुरस्कार वितरण किया जिसमें विजेता टीम जे के एन एस क्लब ढोरी, बेरमो प्रथम स्थान मिथिला अकैडमी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4, बोकारो, द्वितीय स्थान बोकारो मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर एवं डी ए वी, लालपनिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । बोकारो जिला गतका संघ के अध्यक्ष जसमीत सिंह, उपाध्यक्ष उमेश नायडू सचिव नईम अंसारी, कोषाध्यक्ष श्रेया अग्रवाल, निर्णायक कौशल कुमार, अंशु कुमार कार्यकर्ता सूरज कुमार, रितिक कुमार एवं मोहम्मद अजमल का प्रोग्राम को सफल बनाने में अहम योगदान रहा । उपरोक्त जानकारी जिला गतका संघ के सचिव नईम अंसारी सह प्रोग्राम के संचालक ने जानकारी दी कि जिन बच्चों ने स्वर्ण व रजत पदक हासिल किया है। उनका चयन आगामी राज्य गतका प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो हजारीबाग में संपन्न किया जाएगा ।