News Nation Bharat
महाराष्ट्रराज्य

डॉ. पूजा ने विश्व रिकॉर्ड बनाया, मुफ्त प्रशिक्षण से बदली शिक्षा की तस्वीर

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

शैलपुत्री कात्यायनी फाउंडेशन की निदेशक डॉ. पूजा ने एक अद्वितीय उपलब्धि हासिल की है, जिससे उन्हें लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और महाराष्ट्र रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। उन्होंने बिहार और झारखंड के विद्या भारती विद्यालय में अभिभावकों, शिक्षकों, प्रिंसिपल और छात्रों को 400+ घंटे का मुफ्त प्रशिक्षण देकर यह विश्व रिकॉर्ड बनाया है ¹। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोहिनूर ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी कृष्ण कुमार गोयल थे, जबकि अन्य अतिथियों में लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इंटरनेशनल चेयरमैन डॉ. अविनाश डी. साकुंदे, बॉलीवुड अभिनेत्री निधि तापड़िया, भूमाता ब्रिगेड और भूमाता फाउंडेशन की संस्थापक तृप्ति देसाई और पुणे के भाजपा शहर अध्यक्ष धराज घाटे शामिल थे। यह सम्मान जवाहरलाल नेहरू संस्कृति सभागार, पुणे में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया। डॉ. पूजा की इस उपलब्धि ने शिक्षा के क्षेत्र में उनकी समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाया है और उन्हें एक प्रेरणा के रूप में स्थापित किया है।

सम्मान और उपलब्धियां

  • लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
  • महाराष्ट्र रत्न सम्मान
  • 400+ घंटे मुफ्त प्रशिक्षण

आयोजन और अतिथि

  • जवाहरलाल नेहरू संस्कृति सभागार, पुणे
  • मुख्य अतिथि: कृष्ण कुमार गोयल, एमडी कोहिनूर ग्रुप ऑफ कंपनीज
  • अतिथि: डॉ. अविनाश डी. साकुंदे, निधि तापड़िया, तृप्ति देसाई, धराज घाटे
  • कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन की उपाध्यक्ष डॉ पूजा जी की इस अद्वितीय उपलब्धि पर कस्तूरबा श्री निकेतन के सचिव धीरज कुमार पांडे, प्रधानाचार्य रण सुमन सिंह, कुमार गौरव एवं विद्यालय के अन्य आचार्य जी एवं दीदी जी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

Related posts

अपर समाहर्ता बिजय सिंह बिरुआ की अध्यक्षता में जिला आधार निगरानी समिति से संबंधित बैठक संपन्न

Manisha Kumari

झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय का उद्घाटन

News Desk

हाथी के हमले से घायल महिलाओं की भी हुई मौत, सदमे में गांव वाले

Manisha Kumari

Leave a Comment