News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

जेबीकेएसएस के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, सात नामों पर लगी मुहर

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति (जेबीकेएसएस) ने विधानसभा चुनाव हेतु अपने प्रत्याशियों के नाम की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में सात विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सूची में पहला नाम फरहाना खातून का है जिन्हें हटिया विधानसभा से टिकट मिला है। वहीं एसटी रिजर्व सीट खिजरी विधानसभा से डॉ मीनाक्षी कुजूर एवं एससी रिजर्व सीट जुगसलाई विधानसभा से विमल किशोर बैठा को टिकट दिया गया है। अनारक्षित सीट जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से सुग्रीव मुखी, गोमिया विधानसभा से मदन साहू, पोडैयाहाट विधानसभा से संजय यादव एवं नीरसा विधानसभा से मोहम्मद इस्लाम अंसारी को समिति द्वारा टिकट दिया गया है। जेबीकेएसएस की केन्द्रीय समिति द्वारा एक पत्र जारी कर इसकी औपचारिक घोषणा की गई है।

गुरुवार को बड़कागाँव से संजय मेहता भरेंगे नामांकन पर्चा

जेबीकेएसएस के केन्द्रीय अध्यक्ष संजय मेहता गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। ज्ञात हो उन्हें समिति द्वारा बड़कागाँव विधानसभा से टिकट दिया गया है। इसलिए वे रामगढ़ निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन भरेंगे। इस बाबत उन्होंने कहा कि बड़कागाँव में बड़े उलगुलान कि जरूरत है। दो बड़ी पार्टी के नेताओं ने परिवरवाद एवं वंशवाद के जरिए क्षेत्र में अपना कब्जा बना रखा है। कंपनी से मिलीभगत कर यहाँ के विस्थापितों को नेताओं ने दरकिनार कर लिया है। वहीं जनता के पावर का इस्तेमाल कर कंपनी से पैसों कि वसूली के आरोप भी समय समय पर लगते रहे हैं। वाहनों के संचालन से लेकर निचले स्तर की नौकरियों तक में कमिशनखोरी से बड़कागाँव की जनता त्राहिमाम है। हम मजबूती के साथ इन बिंदुओं पर लड़ेंगे और जनता के आशीर्वाद से ऐसे लोगों को सत्ता से हटाएंगे जिन्होंने क्षेत्र के बजाए सिर्फ अपना निजी विकास किया है।

Related posts

कथारा : सीसीएल निदेशक ने की योजनाओं की समीक्षा

News Desk

मणिपुर मे पोस्टेड सीआरपीएफ के एएसआई की सड़क हादसे मे मौत, पत्नी भी हुई घायल

PRIYA SINGH

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाजपा प्रत्याशी पर किया वार

Manisha Kumari

Leave a Comment