News Nation Bharat
स्पेशल रिपोर्ट

आइए इस वर्ष दीपावली में हमारे देश की मिट्टी से बने दिए का उपयोग करे, इससे हमारे शिल्पकार कुम्हार भाई का घर भी गुलज़ार होगा, साथ ही मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

दिवाली पर मिट्टी के दीये जलाने की अपील की जाती है क्योंकि इससे कई फ़ायदे होते हैं

  • मिट्टी के दीयों से घर-आंगन रोशन होते हैं.
    • मिट्टी के दीयों से दिवाली पर घर सजाने से कुम्हारों को भी फ़ायदा होता है.
    • मिट्टी के दीयों से दिवाली पर घर को सजाने से पुरातन संस्कृति को बचाया जा सकता है.
    • मिट्टी के दीयों से दिवाली पर घर को सजाने से लोगों को रोज़गार मिलता है.
    • मिट्टी के दीयों से दिवाली पर घर को सजाने से चाइनीज़ लाइटों का इस्तेमाल कम होता है.
    • मिट्टी के दीयों से दिवाली पर घर को सजाने से लोगों को पैसे विदेशों में भेजने से बचा जा सकता है.

हिंदू धर्म में दीपक जलाने का विशेष महत्व है

  • दीपक जलाने से अंधेरा दूर होता है.
    • दीपक जलाने से नकारात्मकता दूर होती है.
    • दीपक जलाने से शुभता और सौभाग्य आता है.
    • दीपावली पर मां लक्ष्मी का घर आगमन होता है, इसलिए दीपक जलाकर उनका स्वागत किया जाता है.
    • दीपावली पर अमावस्या होती है, इसलिए दीपक जलाकर अंधेरी रात में उजाला किया जाता है.

Related posts

हिंदी पत्रकारिता का सफर एवं भूमिका : हरे राम पंडित

PRIYA SINGH

शहादत दिवस पर विशेष, छात्र राजनीति के पुरोधा और झारखंड अलग राज्य आंदोलन में युवाओं के प्रेरणास्रोत शहीद प्रेमचंद सिन्हा : काशीनाथ केवट

Manisha Kumari

धनबाद : वट सावित्री को महिलायें अपने सुहाग की सुरक्षा हेतु वट वृक्ष सहित यमदेव की करती है पूजा

PRIYA SINGH

Leave a Comment