रायबरेली में घर के बाहर खेल रहे एक बालक को जहरीले सांप ने काट लिया, जिससे उसको जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । घटना से परिवारीजनों में कोहराम मच गया। आपको बता दे कि आज दिनांक 22 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के बछरावां थानाक्षेत्र के रहने वाले एक 7 वर्षीय बालक को रायबरेली के जिला अस्पताल में सांप के डसने पर भर्ती कराया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है जानकारी अनुसार बता दें कि बछरावां थाना क्षेत्र के खाली गांव निवासी अंकुश पुत्र भगवान दिन उम्र 7 वर्ष घर के बाहर खेल रहा था तभी अचानक उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया बालक की चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और बालक ने हीं सांप के काटने की जानकारी अपने परिजनों को दी घटना को देखकर बालक को अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां ले गए। जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे रायबरेली के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। यहां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अंकुश की मौत हो गई। घटना से पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची जिला अस्पताल चौकी की पुलिस ने मृतक बालक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है वह अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।