करवा चौथ के दिन शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुँचा प्रेमी, दोनों को रंगेलियां मनाते परिजनो ने पकड़ा
ग्रामीणों ने दोनों के हाथ पैर बांध कर दी तालिबानी सजा, महिला को पेड़ से बांध कर दी गई सजा
प्रेमी को जमीन पर हाथ पैर बांध कर दी गई सजा, पूरी घटना का वीडियो हुआ वायरल
रायबरेली में एक ऐसा खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है कि देखने वालों की रूह कांप उठी है। ग्रामीणों ने प्रेमी प्रेमिकाओं को ऐसी सजा दी है कि सजा पाने वाले जिंदगी भर याद रखें लेकिन इस खौफनाक घटना को अंजाम देने वाले उन दबंग और अपराधियों पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है क्या नहीं यह तो जांच का विषय है लिए चलते हैं इस वायरल वीडियो की पूरी कहानी पर। यहाँ विवाहित प्रेमिका से करवा चौथ के दिन मिलने गए विवाहित प्रेमी को ग्रामीणों ने रंगे हाथ प्रेम प्रसंग करते हुए पकड़ा है। पकड़ने के दौरान ग्रामीणों ने ऐसे ऐसे शब्दों का प्रयोग किया कि सुनकर आपकी भी रूह कांप उठेगी, ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ने के बाद क़ानून हाथ में लेते हुए ऐसी सज़ा दी है जिसे देख कर मानवता शर्मसार हो जाए। ग्रामीणों ने बीच गांव में प्रेमी प्रेमिका की नुमाइश करते हुए महिला को न केवल मारा पीटा बल्कि भद्दी भद्दी गलियां देते हुए उसका वीडियो भी बनाया। तमाशबीनों ने महिला को पेड़ से बाँधा जबकि प्रेमी को किसी निरीह जानवर की तरह रस्सी से बांधकर उसे ज़मीन पर ही रेंगने पर मजबूर करते रहे। तमाशबीनों ने इस दौरान महिला अस्मिता भी तार तार कर दी। एक साड़ी में लिपटी महिला किसी तरह तन ढाके थी जबकि ग्रामीण उसके पल्लू को बार बार खींच रहे थे। मामला डीह थाने के एक गांव का है। यहाँ का रहने वाला व्यक्ति रोज़ी रोटी कमाने गुड़गांव गया है जबकि उसकी पत्नी गांव के ही एक युवक से इश्क लड़ा रही थी। करवा चौथ के दिन शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी को अपने व्रत का पारण करने के लिए बुलाया था। पहले से ताक में लगे ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा और फिर शुरू हुआ दोनों को तालीबानी सज़ा देने का सिलसिला। उधर सीओ सलोन प्रदीप कुमार ने पूरे मामले में तहरीर मिलने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।