News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

छत्तीसगढ़ राज्य के दो लुटेरे 2 सगे भाइयों को लूट के माल के साथ लालगंज थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में पुलिस ने छत्तीसगढ़ राज्य के दो सगे भाइयों को लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। छानबीन की गई तो यूपी समेत कई राज्यों व जनपदों में सैकड़ो मुकदमे दर्ज होने के आरोपियों को इस बार रायबरेली पुलिस की लालगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीन सौ कैमरे खंगालने के बाद लूट को अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। छत्तीसगढ़ के रहने वाले दोनों सगे। भाई कानपुर में रहकर रायबरेली में चोरी छिनैती जैसी घटनायें अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने यहाँ से उन्नाव होते हुए कानपुर तक तीन सौ सीसीटीवी खंगाले तब कानपुर में इनकी लोकेशन ट्रेस हुई। पुलिस इनकी तलाश में थी तभी लालगंज में वाहन चेकिंग के दौरान यह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मामला बीते 17 अक्टूबर का है। यहाँ लालगंज थाना इलाके के लालगंज कस्बे में अमरपाल अपनी पत्नी बबीता के साथ एसबीआई बैंक से 1 लाख रुपए निकाल कर घर जा रहे थे। तभी टोल प्लाजा से पहले गंगापुर बरस गांव के पास रास्ता पूछने के बहाने बाइक सवार दो बदमशों ने महिला को रोक लिया था। रोकने के बाद बदमाशों ने महिला को बाइक से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया था। गिराने के बाद दोनों बदमाश रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। भागते समय दोनों लुटेरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रहने वाले सगे भाई अमर सिंह व मन्नू नट को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए दोनों लुटेरों ने पूछताछ में गुरबक्शगंज और डलमऊ थाना क्षेत्र में की गई दो अन्य चोरी की वारदातों को भी कबूला है। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित 1लाख दस हजार रुपए नगद सोने चांदी के जेवरात व अवैध तमंचे तथा कारतूस भी बरामद किया है।

Related posts

कथारा ओ पी के नए थाना प्रभारी जितेश कुमार का विधायक प्रतिनिधि व राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया

Manisha Kumari

राज्य मंत्री दिनेश सिंह ने कांग्रेस की सांसद पर लगाए गंभीर आरोप

Manisha Kumari

अपराध नियंत्रण में हरदोई शहर कोतवाल नारायण कुशवाहा ने पाया प्रथम स्थान, एसपी ने प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित

Manisha Kumari

Leave a Comment