झारखंड आईएएस ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक दिवाली मेले का आयोजन करेगा। जेसोवा की प्रेसिडेंट ख्यांगते ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस साल मेला मोरहाबादी मैदान में लगेगा रांची के मोराबादी मैदान में दिन के 11 बजे से रात 10 बजे तक मेला घूम सकेंगे आगे बताते चलें कि 5 दिनों तक चलने वाले इस मेले में देशभर से स्टॉल लगाए जा रहे हैं। मेले में नाबार्ड और झारक्राफ्ट के भी स्टॉल लगाए गए हैं, जो कुछ काश होगे फूड कोर्ट में 100 व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे। रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पाइका, छऊ नृत्य व नागपुरी संगीत से जुड़े कलाकार प्रस्तुति देंगे। सचिव गायत्री सिंह, संयुक्त सचिव दिव्या श्रीनिवासन, कोषाध्यक्ष यामिनी, दीप्ति जयराज, निक्की टोप्पो, जे रविकुमार, जेसिना सिद्दीकी, अपर्णा शर्मा उपस्थित थे।