नामांकन के बाद बाँधडीह हाई स्कूल के मैदान में सभा को सम्बोधित
बेरमो विधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने गुरुवार को बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश मछुआ के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं अपने विकास के मुद्दे को लेकर जा रहा हूं और अपने विकास कार्य को लेकर जा रहा हूं भारत के संविधान को बचाने के लिए जा रहा हूं। कहा कि जाती धर्म से ऊपर उठकर पार्टी से ऊपर उठकर लोगों को एक जुट करने के लिए मैंने अपनी उम्मीदवारी पेश की है, भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र कुमार पांडेय पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज नामांकन दाखिल हो गया है उसके सम्पत्ति ब्यौरा आयेगा उनमें पांडेय जी का कितना हाइवा है कितना ट्रक चलता है वो सब का ब्यौरा आयेगा। साथ ही नामांकन दाखिल करने के बाद जैनामोड़ के बाँधडीह हाई स्कूल के ग्राउंड में चुनावी सभा को भी संबोधित किया। चुनावी सभा के दौरान मंच पर झारखंड सरकार के मंत्री बेबी देवी, पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी रानी सिंह,बीस सुत्रीय जिला उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, झामुमो नेता रामाधार मांझी, धनबाद लोकसभा की प्रत्याशी अनुपमा सिंह, जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल, जरीडीह प्रखंड के अल्पसंख्यक विभाग के जिला उपाध्यक अकबर अंसारी, डाँ.उषा सिंह, नावाडीह प्रमुख पुनम देवी, झामुमो नेता मोहन मूर्मू राजद जिला अध्यक्ष उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री स्व: राजेंद्र प्रसाद सिंह की धर्म पत्नी रानी सिंह ने कही कि बेरमो की जनता ने मेरे पूरे परिवार को सम्मान देने का काम किया है मेरे पति स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद मेरे पुत्र कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को विधायक बनाने का काम आप लोगों ने किया है। कहा कि आप लोगों के इस सम्मान के लिए मैं बेरमो की जनता का सदा आभारी रहूंगी। वही वही बेरमो से महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि मेरे पिता के निधन के बाद उपचुनाव में मैंने आप लोगों से अपने पिता के नाम पर वोट मांगा था पर मैंने उसे चुनाव में कहा था इस बार का चुनाव में अपने काम और अपने पिता के संस्कार पर लड़ रहा हूं और मुझे उम्मीद है की बेरमो की जनता इस बार भी मुझे पिछले बार से ज्यादा रिकार्ड मतों से जीतने का काम कर विधानसभा भेजने का कार्य करेगी।

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है विपक्ष सिर्फ लोगों को भड़काने का कार्य कर रही है जिसे बेरमो की जनता भली भांति जानती है। कहा कि वर्तमान सरकार ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है महिलाओं के सम्मान को देखते हुए मैया सम्मान योजना देने का काम किया है जिसकी तीसरी राशि भी सभी के खाते में चली गई है और वही दिसंबर माह से सभी को ₹2500 दिया जाएगा। जिसे लेकर विपक्ष काफी घबरा गई है। कहा कि इस बार का चुनाव मै अपने किये हुए कार्य पर लड़ रहा हूं जाति धर्म से ऊपर उठकर मैं चुनाव लड़ने आया हूं संविधान को बचाने के लिए आया हूँ। विपक्ष ने जिसे अपना उम्मीदवार बनाया है उन्हें उम्मीदवार बना करें विपक्ष ने बड़ा मुद्दा दिया है। विपक्ष के लोगों ने मेरे घर में इनकम टैक्स का छापा भी मरवाया था पर विपक्ष के हाथ कुछ नहीं लगा मैं आज भी आप लोगों के सामने खड़ा हूं ना ही मुझे किसी तरह की कोई पेनल्टी लगी है विपक्ष के बोल देने से कुछ नहीं होता है विपक्ष के पास किसी तरह का कोई मुद्दा नहीं है।