News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराजनीतिराज्य

नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन गोमिया और बेरमो विधानसभा से दो-दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी के समक्ष आजसू पार्टी के डॉ. लंबोदर महतो और इफ्तिखार महमूद ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। आजसू प्रत्याशी डॉक्टर लंबोदर महतो के साथ गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, डॉक्टर संजय सिंह, श्रीधर महतो, जिप सदस्य प्रल्हाद महतो मौजूद थे।

वहीं, बेरमो विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी मुकेश मछुवा के समक्ष कांग्रेस के प्रत्याशी कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह और भाजपा के रविन्द्र कुमार पांडेय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन प्रक्रिया के समय उनकी पत्नी अनुपमा सिंह मौजूद थे। भाजपा प्रत्याशी रविंदर कुमार पांडेय के साथ गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी,पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल मौजूद थे।

इन प्रत्याशियों के नामांकन के साथ ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टियों के समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है। चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि क्षेत्र के प्रमुख नेताओं ने ताल ठोकी है।

1.नामांकन पत्र दाखिल के समय डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि पिछले पचास वर्षों में जो विकास नहीं हो सका मैने पांच वर्षों में विकास की लकीर खींची है। गोमिया की लोगो ने पुनः इस बार भी गोमिया के बेटा को झारखंड विधान सभा में अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए भेजने का प्रण लेलिया है।
2.इफ्तेखार महमूद निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि मैं अपने काम के बदौलत लोगो के कहने पर विधान सभा का चुनाव लड़ रहा हूं मैने लगातार झारखंड आंदोलन से लेकर लोगो के हितों की लड़ाई लड़ते लड़ते बारह बार जेल गया हूं आज झारखंड में जो मुफ्त बिजली मिली है या बिजली बिल माफ हुई है मेरी आंदोलन का देन है। मैने सहारा इंडिया में जो लोगो का पैसा डूबा है उसको लेकर भी मेरा आंदोलन जारी है यदि जनता पूरा सहयोग रहा और मैं जीतता हूं तो छह माह के अंदर सहारा इंडिया का पैसा दिलाने का प्रयास करूंगा।

रविंदर पांडेय ने कहा झामुमो की सरकार ने इन पांच वर्षों में सिर्फ झारखंड लुट मचा है,कोयला,बालू, और लोहा बेचने में मगन रही इन पांच वर्षों में हेमंत बाबू ने दस वर्ष पीछे ठेल दिया है।
जयमंग कुमार उर्फ अनूप सिंह ने सहानुभूति के सवाल को नकारते हुए कहा कि इस बार जनता का सहानुभूति नहीं प्यार है अपने दम पर काम के बल जनता के बीच जा रहा है। विपक्ष का नेता भाजपा पांडेय जी कोयला के व्यापार से जुड़े हैं सैकड़ों कोयला के डंफर है। हेमंत विश्वश्रमा पर तंज कसते हुए कहा कि झामुमो और कांग्रेस के नेता के बल पर झारखंड भाजपा चुनाव जीतने का क्याश लगा रहा है।

Related posts

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर

Manisha Kumari

जो कभी देखे भी नही स्कूल का मुंह वही अनपढ़, जाहिल पत्रकार दे रहे है समाज को शिक्षा का ज्ञान

Manisha Kumari

पीएम के कार्यो पर लिखी गई पुस्तक भाजपा के वरीय नेताओं के बीच वितरित

News Desk

Leave a Comment