News Nation Bharat
एस्ट्रो

Rashifal 25 अक्टूबर 2024 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मेष राशि
आज का दिन आज बेहतर रहेगा. दूर से सुखद सूचना मिल सकती है. घर में मेहमानों का आगमन होगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. किसी न किसी कारण मन चिड़चिड़ा रहेगा. घर के बड़े लोगों का व्यवहार आज कम पसंद आएगा. कार्य क्षेत्र में स्थिति बेहतर रहेगी. सरकारी कार्यों को भी प्राथमिकता दें. आज लापरवाही बरतने पर आपका काम लंबे समय के लिए लटक सकता है.

वृषभ राशि
आज का दिन कुछ उतार चढ़ाव भरा रहेगा. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. बुद्धि का प्रयोग करें. मेहमानों का आगमन होगा. आज लोग जिस कार्य को करने के लिए मना करेंगे आपको वही काम करना पसंद आएगा. ऐसे में परिजन या किसी अन्य से डांट फटकार भी सुनने को मिल सकता है. आज आपके शत्रु पक्ष में वृद्धि के योग भी हैं, फिर भी आपका पलड़ा भारी रहेगा. विरोधी चाहकर भी अहित नहीं कर पाएंगे.

मिथुन राशि
आज दिमाग में उथलपुथल लगी रहेगी. किसी पुराने कार्य की सफलता को लेकर बेचैन रहेंगे. लेकिन गुप्त होने के कारण प्रदर्शन भी नहीं कर पाएंगे. नए वस्त्र और आभूषण की प्राप्ति होगी. घर बाहर प्रसन्नता रहेगी. नौकरीपेशा के लिए आज का दिन कोई नई दुविधा लाएगा. घर मे सुख-शांति रहेगी. किसी पर्यटन अथवा धार्मिक स्थल की यात्रा के लिए योजना बनाएंगे. जुकाम आदि से परेशानी हो सकती है.

कर्क राशि
आज का दिन सामान्य फलदायी रहेगा. आज के दिन थोड़ा बचकर रहें. धनहानि की आशंका है. आज आप जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे उसमें सेहत की नरमी आलस और प्रमाद फैलाएगी, जिससे कोई भी कार्य नियत समय पर सम्पन्न नहीं कर सकेंगे. घर या कार्य क्षेत्र पर इस कारण किसी की आलोचना सहनी पड़ेगी. कम समय में अधिक लाभ पाने की लालसा में कोई अनैतिक कार्य भी कर सकते हैं. लेकिन सेहत को नजरअंदाज न करें.

सिंह राशि
आज मिलाजुला फल प्राप्त होगा. नए मित्र बनेंगे. जोखिम के कार्य टालें. नया बिजनेस शुरू करने की योजना बन सकती है. आज किसी काम से बचने के चक्कर में मूर्खों जैसी हरकतें कर स्वयं ही हास्य के पात्र बनेंगे. दोपहर बाद आर्थिक विषयों को लेकर चिंता बढ़ेगी. पहले बरती गई लापरवाही की ग्लानि होगी. आज आप बाहर के लोगों से अत्यंत मधुर व्यवहार करेंगे. लेकिन इसके विपरीत घर में खर्च से बचने के लिए परिजनों को दबाकर रखने के प्रयास में रहेंगे.

कन्या राशि
आज बैठे-बिठाए व्यर्थ के झगड़े मोल लेंगे. आज अपने काम से काम रखें. दूसरों के काम में टांग अड़ाना भारी पड़ सकता है. मान हानि के प्रबल योग हैं. घरेलू वातावरण भी आपके रूखे व्यवहार के कारण अशांत रहेगा. वादा से मुकरने पर भी किसी से कलह होगी. आज समर्थन की अपेक्षा विरोध करने वाले अधिक मिलेंगे. धैर्य से दिन बिताएं. यात्रा से बचें. सेहत थोड़ी बहुत नरम रहेगी.

तुला राशि
आज पराक्रम शक्ति प्रबल रहेगी और भाग्य का साथ ठीक मिलने से किसी भी कार्य में ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी. छोटे भाई-बहनों को दबाना आपके व्यक्तित्त्व पर विपरीत प्रभाव डालेगा. धनलाभ के कई अवसर मिलेंगे. लाभ ठीक-ठाक होगा, पर खर्च भी ज्यादा होगा. इसलिए कुछ हाथ नहीं लगेगा. कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी या भागीदारों से विवाद होने की आशंका है. शांति से काम लें.

वृश्चिक राशि
आज का दिन उदासी में बीतेगा. व्यावसायिक मति और बाजार की जानकारी होने के बाद भी जिस कार्य को करने का प्रयास करेंगे. उसे धन या अन्य किसी अभाव के कारण गति नहीं दे पाएंगे. महत्त्वपूर्ण कार्य आज टालना बेहतर रहेगा या दोपहर बाद करने पर हानि की संभावना कम रहेगी. घरेलू वातावरण आशानुकूल मिलने से राहत रहेगी. परिजन हर कार्य में सहयोग के लिए तैयार रहेंगे. स्वास्थ्य में दिन भर गिरावट रहेगी लेकिन शाम के बाद सुधार आएगा.

धनु राशि
आज दिमाग सिर्फ पैसे में ही लगा रहेगा. किसी भी कार्य के आरंभ में सफलता को लेकर संदेह होगा लेकिन ध्यान रहे जिस भी काम को हाथ में लें उसे पूरा ही करके ही छोड़ें. कुछ न कुछ लाभ अवश्य मिलेगा. भूमि और भवन संबंधी काम से आज लाभ की संभावना है. लेकिन किसी न किसी की लापरवाही के चलते टल भी सकता है. मन मे यात्रा के विचार बनेंगे, पर पूर्ण होने की संभावना कम है. सेहत लगभग ठीक रहेगी.

मकर राशि
आज चाहकर भी दिनचर्या व्यवस्थित नहीं कर सकेंगे. कार्य या अन्य किसी क्षेत्र से आशा न होने के बाद भी अचानक लाभ होने पर उत्साह बढ़ेगा. वर्तमान आर्थिक स्थिति से संतोष नहीं होगा और ज्यादा से ज्यादा धन कमाने के चक्कर में सेहत की अनदेखी करेंगे, जो बाद महंगी पड़ेगी. घर मे भी छोटी मोटी बातों को छोड़ शांति रहेगी. यात्रा में वाहन आदि से सावधान रहें.

कुंभ राशि
आज का दिन आशा के विपरीत फल देनेवाला है. जिस काम से लाभ की उम्मीद नहीं होगी उसी से अकस्मात लाभ होने से आश्चर्य में पड़ेंगे. और जहां से सफलता की उम्मीद रहेगी, वहां से निराश होने की आशंका है. काम-धंधे में छोटा या बड़ा जिस भी कार्य को निष्ठा से करें, वह कुछ लाभ देकर जाएगा. आनाकानी करने पर आगे के लिए मार्ग बंद हो सकता है. गृहस्थी में आनंद का वातावरण रहेगा.

मीन राशि
कुछ विषयों को छोड़कर आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा. आय बनी रहेगी. आवश्यक चीजें गुम हो सकती हैं. सेहत में नरमी रहने के बाद भी दैनिक या अन्य कार्य थोड़े बहुत विलंब के बाद पूर्ण हो जाएंगे. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन सामान्य से बेहतर रहेगा. आय के साथ अतिरिक्त खर्च भी लगे रहेंगे, फिर भी संतुलन बना रहेगा. यात्रा के योग हैं. घर में थोड़ी बहुत खींचतान के बाद भी आनंद आएगा.

Related posts

Aaj Ka Panchang 15 अगस्त 2024 : आज का पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

News Desk

Aaj Ka Panchang 21 नवंबर 2024 : आज का पंचांग से जानें 21 नवंबर 2024 के शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय?

Manisha Kumari

Aaj Ka Panchang 9 अगस्त 2024 : आज का पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

News Desk

Leave a Comment