News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से विधानसभा चुनाव को कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने गिरिडीह कॉलेज मोड़ चेकनाका का औचक निरीक्षण कर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से विधानसभा चुनाव को कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने गिरिडीह कॉलेज मोड़ चेकनाका का औचक निरीक्षण कर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने गिरिडीह कॉलेज मोड़ चेकपोस्ट पर तैनात गश्ती दल, एसएसटी आदि के कार्यों का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने जिला में प्रवेश करने वाले वाहनों की सूची व चेकनाकों की सक्रियता का गहनता से निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को रोस्टर के अनुसार गंभीर व अलर्ट होकर वाहनों और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने हर गतिविधि पर सीसीटीवी से निगरानी करने का निर्देश दिया। साथ ही अवैध शराब, पैसा या अन्य किसी भी संदिग्ध वस्तुओं के पाए जाने पर तत्काल कारवाई कर सूचना देने का निर्देश दिया हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसी प्रकार की कोई चूक न हो इस पर अत्यंत गंभीर रहकर कार्य करने का निर्देश दिया गया।

Related posts

अवैध शराब के विरुद्ध की छापामारी

News Desk

रायबरेली : जगत शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर नगर पंचायत डलमऊ में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई

News Desk

केबी कॉलेज बेरमो में आयोजित हुआ मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम

Manisha Kumari

Leave a Comment