रायबरेली में एक पावर हाउस में तैनात संविदा कर्मी पर पीड़ित युवक ने अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस में पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और मामले में जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 25 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार को रायबरेली जनपद के तहसील सदर थाना डीह ग्राम आंटी के रहने वाले पीड़ित शिकायतकर्ता दिलीप कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके गांव में डीह पावर हाउस पर तैनात संविदा कर्मी कुलदीप तिवारी द्वारा बार-बार कनेक्शन काट दिया जाता है और हर बार अवैध वसूली की मांग की जाती है। विरोध करने पर घर में घुसकर गाली गलौज व मारपीट करते हैं। कई उपभोक्ताओं का बिल बाकी होने के कारण कुलदीप तिवारी द्वारा कनेक्शन को काट दिया जाता है। वही पीड़ित का आरोप है कि ग्राम के लगभग सभी उपभोक्ताओं से पांच ₹5000 की वसूली करके कनेक्शन जोड़ दिया, जबकि पीड़ित के अनुसार ₹5000 देने से मना किया, तो गाली गलौज किया और कलेक्शन ना जोड़ने की धमकी दी और बोले कि अधिशासी अधिकारी हमारे बहुत खास है। तुम कुछ नहीं कर पाओगे जहां शिकायत करना है कर लो पीड़ित ने सपा को दिए गए शिखती पत्र में जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।