एक तरफ पारिवारिक कर्तव्य और दूसरी तरफ लोकतांत्रिक कर्तव्य दोनों के बीच सामंजस्य बैठाते हुए कांके से कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश बैठा ने आज रांची स्थित समाहरणालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सुरेश बैठा के समर्थन में ख़िजरी से कांग्रेस के विधायक व मौजूदा प्रत्याशी राजेश कच्छप, रांची लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी रही यशस्विनी सहाय भी समाहरणालय पहुंची हुई थी।
कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश बैठा की माता का रात में निधन हो गया है। उनकी अंतिम संस्कार आज ही अदा की जाएगी और कांके विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिवस भी आज ही था ऐसे में सुरेश बैठा के सामने पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने और राजनीतिक जिम्मेदारियां निभाने की चुनौती थी। उन्होंने दोनों में सामंजस बैठाते हुए पहले लोकतांत्रिक कर्तव्य को प्राथमिकता दी ओर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इसके बाद सीधे अपने आवास के लिए रवाना हो गए। जहां वह अपने माता की आखिरी रसुमात की अदायगी में शामिल होंगे। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता कांके में परिवर्तन चाहती है मौजूदा चुनाव में निश्चित ही क्षेत्र की जनता का मुझे और हमारी पार्टी कांग्रेस को भरपूर समर्थन मिलेगा और हम लोग रिकार्ड मतों से विजय हासिल करेंगे। इस मौके पर मीडिया से खिजरी विधायक राजेश कछप और यशस्विनी सहाय भी उनके साथ रहे।