News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

कारागार में माटी कला बोर्ड के तहत बंदियों द्वारा निर्मित की गई मिट्टी व गोबर से निर्मित सामानों की सस्ते दामों में हो रही बिक्री

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली में माटी कला बोर्ड के तहत जिला कारागार में बंधिया द्वारा बनाई गई मिट्टी व गोबर के विभिन्न प्रकार के घरेलू उपयोगी सामानों की बिक्री बाजारों से यह सस्ते दामों में बिक रही है। जिसको लेकर जेल अधीक्षक ने जानकारी दी है। आपको बता दे रायबरेली जनपद के जिला कारागार में जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह ने बताया कि इस दीपावली आप खूबसूरत वेल फिनिश्ड लक्ष्मी गणेश के अलावा मिट्टी व गोबर से बने दिए के साथ घर को सजाने के लिए आइटम खरीद रहे हैं, तो रायबरेली के जिला कारागार के गेट तक जरूर लिए यहां बंदियो ने यह सब कुछ खुद अपने हाथों से बनाया है। जिसे जेल के बाहर बनी दुकान में बिकने के लिए रखा गया है खास बात यह है कि इनकी कीमत बाजार मूल्य से काफी कम है और क्वालिटी ऐसी की चाइनीस प्रोडक्ट को मार दे दिन जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह ने आगे बताया कि योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट वन जिला वन प्रोडक्ट की तर्ज पर प्रदेश भर में 1 जेल 1 प्रोडक्ट का टास्क मिला है। इसके तहत रायबरेली को माटी कला का प्रोजेक्ट मिला तो जेल अधीक्षक ने इसमें चार चांद लगा दिया जेलर हिमांशु रौतेला के निर्देशन में जेल के भीतर शुद्ध तालाब से लाई हुई मिट्टी और गाय के गोबर से जहां दीपावली के लिए सस्ते दामों पर लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां और दिए उपलब्ध है। वहीं कई सजावटी सामान भी यहां मिल रहे हैं। उधर माटी कला बोर्ड के साथ मिलकर अमन कुमार रायबरेली जेल के माटी कला प्रोडक्ट को पूरी दुनिया तक पहुंचाने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर भी इसे लाने का प्रयास कर रहे हैं। उधर सस्ते और ज्यादा चाय के कुल्हड़ यहां,चाय के ठेलों पर जाना शुरू हो गए हैं। जिनकी कीमत बाजार मूल्य से लगभग आधी है।

Related posts

सांसद विजय हांसदा की पत्नी का निधन, कार्यकर्ताओं में शोक की लहर, सीएम ने व्यक्त की संवेदना 

News Desk

Bokaro : रामनगर कॉलोनी चास स्थित एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र में बयो वृद्ध नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

PRIYA SINGH

शहीद निर्मल महतो की 38वीं शहादत दिवस पर अलकुशा में दी गई श्रद्धांजलि

PRIYA SINGH

Leave a Comment