मंगलवार को दामोदर घाटी निगम, बोकारो ताप विद्युत केन्द्र, सर्तकता विभाग, द्वारा सर्तकता जागरूकता सप्ताह 2024 के अन्तगर्त ऑडेटेरियम, कार्मेल स्कूल, बोकारो थर्मल में बच्चों के लिये अंतरविद्यालय भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कार्मेल स्कूल अंग्रजी माध्यम, कार्मेल हिंदी माध्यम, केन्द्रीय विद्यालय, संत पॉल स्कूल एवं डीवीसी +2 हाई स्कूल बोकारो थर्मल के बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सभी स्कूलों से चार-चार बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डीवीसी के वरीय प्रबंधक (या.) शशि शेखर, प्रबंधक (मा.सं.) सुनिल कुमार एवं प्रबंधक (रसायन) अरूप रॉय रहें। प्रतियोगिता सर्तकता विभाग के प्रबंधक तारीक सईद की देख-रेख में संपन्न हुई। कार्यक्रम का उदघाटन डीवीसी के उपमहाप्रबंधक (असै0) डॉ. विश्वमोहन गोस्वामी, कार्मेल स्कूल की प्रबंधक एवं उप प्राचार्य, सिस्टर एम. इनेटे ए.सी., प्राचार्य सिस्टर एम. मलार ए.सी.प्राचार्य कार्मेल हाई स्कूल, सिस्टर प्रेमलता लॉरेंस ए.सी. ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सर्तकता विभाग के कार्यालय अधीक्षक, ए. एम. एम. कैफी, अर्घा बसु, वरीष्ठ शिक्षक सोमा बासू इत्यादि का योगदान रहा।