बेरमो के छात्रों का जबरदस्त प्रदर्शन
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
चौथा राज्य गतका प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 से 27 अक्टूबर 2024 को श्री दास इंटरनैशनल स्कूल, हजारीबाग में राज्य गतका संघ के बैनर तले सम्पन्न किया गया, जिसमें बोकारो से कुल 31 बच्चों ने हिस्सा लेकर बोकारो जिले का नाम रौशन किया। जिसमे शेखर कुमार एंवम पल्लवी कुमारी को स्वर्ण पदक, दिव्यांशु महतो,अक्षित कुमार व रुद्र सिंह को रजत पदक और रोहित कुमार, जिया कुमारी, सुमित कुमार, अहमद रजा, तमन्ना कुमारी, साहिल कुमार, रितिक कुमार, शुभम सिंह, डोली कुमारी, विराज अग्रवाल, अक्षीत कुमार, कौशेलेंद्र कुमार, वैष्णवी कुमारी, मोहम्मद तौफीक, प्रिया कुमारी, गणेश कुमार इत्यादि को कास्य पदक प्राप्त हुआ ।
बोकारो जिला गतका संघ के अध्यक्ष जसमीत सिंह, उपाध्यक्ष सिहान उमेश नायडू सचिव नईम अंसारी, कोषाध्यक्ष श्रेया अग्रवाल, सूरज कुमार, रितिक कुमार एवं मोहम्मद अजमल ने बच्चो को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की । उपरोक्त जानकारी जिला गतका संघ के सचिव नईम अंसारी ने जानकारी दी कि जिन बच्चों ने स्वर्ण व रजत पदक हासिल किया है। उनका चयन आगामी राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो तालकटोरा स्टेडयम,नई दिल्ली में भाग लेंगे।