प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम लालगंज नवदीप शुक्ला को सौंपा ज्ञापन
लालगंज : अजादी के महासंग्राम 1857 क्रांति के अमर नायक बैसवारा क्षेत्र के राना बेनीमाधव बक्स सिंह के सेनापति राष्ट्र नायक स्वामिभक्त वीरवर बीरा पासी की मूर्ति/स्मारक नगर पंचायत लालगंज कार्यालय के निकट तिराहे पर स्थिति है, जो क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके पुनर्निर्माण के लिए एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता विनय भदौरिया, धर्मेन्द्र सिंह राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, कवि वाई.पी.सिंह जिलाअध्यक्ष संस्कार भारती, राहुल वर्मा डायरेक्टर माँ शक्ति कोचिंग क्लासेज, धीरज सिंह युवा समाजसेवी दीपेमऊ ने एसडीएम लालगंज नवदीप शुक्ला से मुलाकात कर ज्ञापन देते हुए कहा कि समाज व राष्ट्र के नायक बीरा पासी की लालगंज कस्बे में स्थापित मूर्ति/स्मारक अत्यधिक क्षतिग्रस्त जिससे महापुरुष का अपमान हो रहा है तथा सामाजिक दृष्टि से भी उचित नहीं है। जिसका पुनर्निर्माण कराना अति आवश्यक है। जिससे महापुरुष को यथासंभव सम्मान मिल सके तथा प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम नवदीप शुक्ला से अनुरोध किया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर लालगंज कस्बे में स्थापित सभी महापुरुषों की मूर्तियों/स्मारकों की सफाई कराई जाए। जिसपर एसडीएम लालगंज ने अधीनस्थ को नियमानुसार कार्य करने के लिए निर्देशित किया व आस्वासन देते हुए कहा कि महापुरुषों के सम्मान सर्वोपरि है यह हमसभी की जिम्मेदारी है ।