News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

रांची : भाजपा प्रत्याशी नवीन जयसवाल ने विभिन्न मंडलों व पंचायतों में चलाया जनसंपर्क अभियान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

लदा, एडचेरो, बरसा, पतरा चौली, प्रेम नगर, केसारो, सुगदा, बसिला नायक मोहल्ला अखडा, बछिआ कतरपा, डोमटोली, साहेर, अरगोड़ा मण्डल में महावीर नगर से अरगोड़ा बस्ती, हिनू बिहारी मंडप में हटिया से भाजपा प्रत्याशी नवीन जयसवाल ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों तथा शहरी क्षेत्र में दौरा कर पदयात्रा और जनसंपर्क के माध्यम से जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

भाजपा प्रत्याशी ने कहा की पदयात्रा के दौरान जनता का प्यार देखकर ये कहने में कतई संदेह नहीं है की, इस बार वे रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे, और विरोधियों का जमानत जप्त होना तय है। उन्होंने कहा हटिया की जनता की जी जान से सेवा की है और जनता द्वारा मिल रहे प्यार ने नवीन जयसवाल की जीत चुनाव से पहले ही सुनिश्चित कर दी है। जनसंपर्क मे मुख्य रूप से भाजपा प्रत्यशी के साथ वरुण साहु, बलराम सिंह, मुखिया परना उरांव, शशि भूषण भगत, विंध्याचल महतो, प्रवासी वसुदेव तिर्की, चूडांमणि महतो, केदार महतो, जय किशन महतो, सुधाकर चौबे, दिलीप तिर्की, शिला देवी, बलवंत तिर्की, सुनील कच्छप, गुड्डू उरांव, अजय तिवारी, पूनम जैसवाल, विशाल साहु, दिपम बनर्जी, प्रकाश साहु, निर्मल मुंडा, बबलू महतो, विकेस, पप्पू चौधरी, सहित सेकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

रायबरेली : गंगा एक्सप्रेसवे के रास्ते में आने वाले मकान को जबरन तोड़ने पर बवाल

News Desk

जबलपुर में प्रदेश शासन के मंत्री राकेश सिंह ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया एवं बैठक कर प्रधानमंत्री जी के रोड शो के मार्ग का किया निरीक्षण

Manisha Kumari

रांची में अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद की चौथी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16 को

Manisha Kumari

Leave a Comment