News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान पंचायत भवन कंजकीरो में एक ग्राम-सभा का किया गया आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

डीवीसी, बोकारो ताप विद्युत केंद्र बोकारो थर्मल में मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आज शनिवार को पंचायत भवन, कंजकीरो में एक ग्राम-सभा का आयोजन किया गया। परियोजना के सतर्कता अधिकारी मो.तारिक सईद ने उपस्थित लोगों का परियोजना की ओर से स्वागत संबोधन के साथ शिकायतों की सुनवाई उचित माध्यमों से करने की जानकारी दी। कर्पूरी उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जय लक्ष्मी ने भ्रष्टाचार को समाज के लिए अभिशाप बताया। बोकारो थर्मल डिग्री कॉलेज के प्राचार्य जी पी सिंह ने सत्यनिष्ठा के चारों सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक और आर्थिक आयामों पर प्रकाश डाला। सामाजिक कार्यकर्ता मोती महतो ने कहा सतर्कता से ही समाज विकसित होता है। पंचायत सचिव सदस्य रेवतलाल महतो ने अपने विचार रखते हुए अपने आप में सुधार को देश समृद्ध का आधार बताया। डीवीसी, बोकारो थर्मल परियोजना के उप महाप्रबंधक (प्रशासन) बी जी होलकर ने ” सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा-अच्छी आदतों की शुरुआत घर से होती है। उन्होंने विद्यालय में नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर देने की बात कही । ग्राम सभा के संचालन और धन्यवाद ज्ञापन दीनानाथ शर्मा, सहायक नियंत्रक(यां) ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मो० कैफ़ी का योगदान सराहनीय रहा ।

Related posts

शपथ ग्रहण के साथ ही डी ए वी पब्लिक स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा हुआ आरंभ

News Desk

होली के रंगों से सराबोर हुआ पूरा बेरमो कोयलांचल

Manisha Kumari

समाजसेवी आफताब अली ने 15वीं बार रक्तदान कर बताया रक्तदान का महत्व

Manisha Kumari

Leave a Comment