किसान नेता रमेश बहादुर सिंह ने रायबरेली की जनता के हितार्थ कई बड़े मौके पर रायबरेली की जनता का साथ दिया है
पूर्व फौजी इंदल सिंह की बेरहमी से चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा बंद कमरे में की गई। पिटाई व थर्ड डिग्री दिए जाने के साथ बिना किसी वारंट घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी और लूटपाट को लेकर भाजपा किसान नेता रमेश बहादुर सिंह ने पुलिस को चेतावनी दी है कि रविवार तक चौकी प्रभारी घोरवारा व मारपीट में शामिल अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सस्पेंड नहीं किया गया, तो वह सोमवार को पुलिस अधीक्षक दफ्तर पर अपनी पूरी ताकत के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठेंगे उन्होंने कहा है कि चाहे जितनी पुलिस फोर्स लगा दी, जाए चाहे उन्हें जेल भी जाना पड़े लेकिन वह फौजी को न्याय दिलवा कर मानेंगे। भाजपा किसान नेता ने दावा किया है कि जिले में कुछ पुलिस के संगठित लोग गिरोह बनाकर भाजपा की छवि को बदनाम कर रहे हैं, उनको बेनकाब कर ही छोड़ेंगे। विदित हो कि यह वही भाजपा किसान नेता रमेश बहादुर सिंह है, जो इसके पहले कई बड़े-बड़े आंदोलन छेड़कर बड़े-बड़े अधिकारियों के छक्के छुड़ा चुके हैं। यही नहीं लोगों को न्याय दिलाने के लिए यह हाई कोर्ट तक का भी सफर किया है।