गोरखपुर : छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने गोरखनाथ थाना क्षेत्र में घाटों और तालाबों का निरीक्षण कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी और थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने पुलिस बल के साथ गोरखनाथ मंदिर और अन्य घाटों पर भ्रमण किया।
गोरखनाथ पुलिस ने छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाज़ारों और घाटों में पुलिस बल की तैनाती की है। महिला पुलिसकर्मियों की भी नियुक्ति की गई है ताकि बाजारों में भीड़ पर नियंत्रण रखा जा सके और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके। एसपी सिटी ने मातहतों को निर्देशित किया कि शाम को विशेष रूप से पैदल गश्त करें और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखें।