सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह विकास क्षेत्र डलमऊ के प्राथमिक विद्यालय ऐहार प्रथम में पूर्व वाइस चांसलर छत्तीसगढ़ डॉक्टर शिव बरन शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । कार्यक्रम के संयोजक गया बक्स सिंह अध्यक्ष डलमऊ एवं मंत्री राम सजीवन त्रिवेदी की पूरी टीम रही। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद के संगठन मंत्री कृपा शंकर द्विवेदी जिला अध्यक्ष जनपद रायबरेली विक्रमाजीत सिंह, मंत्री गणेश बखश सिंह संरक्षक कृष्ण कुमार शुक्ल, मोहम्मद अयूब खान मंत्री ब्लॉक सलोंन के साथ जनपद के भारी संख्या में सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर डलमऊ विकास क्षेत्र से सेवानिवृत कंपोजिट विद्यालय मखदूम की प्रधानाध्यापिका कृष्णावती यादव, प्राथमिक विद्यालय शोभवापुर की प्रधान अध्यापिका मनोरमा और प्रमोद कुमार के साथ-साथ लगभग 50 शिक्षकों को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ शिबरन शुक्ला पूर्व वाइस चांसलर ने कहा कि हम अपनी सेवा से मुक्त हुए हैं, लेकिन अपने कर्तव्यों से मुक्त नहीं हुए हैं। अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि समाज में हम अपनी अहम भूमिका निभाएं। लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें और संगठन को मजबूती प्रदान करें। जिला अध्यक्ष विक्रमाजीत सिंह ने कहा कि संगठन में शक्ति है हमें चाहिए कि हम सब मिलजुल कर संगठन को मजबूती प्रदान करें । संरक्षक कृष्ण किशोर शुक्ला ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा शर्त यह है कि जो समस्या आ रही हैं। संगठन तक संबंधित शिक्षक वह बात पहुंचाएं । मंत्री गणेश बखश सिंह ने कहा डलमऊ ब्लॉक के साथियों ने ऐसा बृहद आयोजन कर एक नई राह दिखाई है, जो हम सबके लिए अनुकरणीय है। सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान ने 2024 में सेवानिवृत शिक्षकों का कविता के माध्यम से स्वागत करते हुए उनके दीर्घायु की कामना की। संचालन कर रहे करुणा शंकर त्रिवेदी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया विशेष कर कार्यक्रम स्थल प्राथमिक विद्यालय ऐहार प्रथम की प्रधानाध्यापिका रचना, सहायक शिक्षिका श्वेता तिवारी एव रचना कटियार जी सच्चिदानंद वर्मा जी का इस अवसर पर डलमऊ ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री कीर्ति मनोहर शुक्ला रामविलास सिंह, जिला कोषाध्यक्ष बालकृष्ण चौधरी सहित भारी संख्या में सेवानिवृत शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई ।