News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

शौहर ने फोन पर दिया तीन तलाक, तलाक की रिकॉर्डिंग के साथ थाने पहुंची महिला बोली मुझे इंसाफ चाहिए

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

अमेठी : यूपी के अमेठी में तीन तलाक़ का मामला सामने आया है। जहां महिला ने व्हाट्सअप पर भेजी गई तीन तलाक की रिकॉर्डिंग लेकर अपने सात साल के बच्चे के साथ थाने में शिकायत लेकर पहुंची। महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर इंसाफ दिलाए जाने की मांग किया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जिले के जामो थाना क्षेत्र के पूरे खनई निवासी तबस्सुम बानो पत्नी शफिक अहमद ने बुधवार को पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी सात जून 2015 को शफीक के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले दहेज में बाइक के लिए परेशान करने लगे। किसी तरह अब तक ससुराल वालों का उलाहना झेलते हुए किसी तरह गुजर बशर किया। विगत 11 नवम्बर को सास ससुर सहित घर के लोगों ने मार पीट कर मुझे और मेरे सात वर्षीय बेटे को घर से भगा दिया। जब हम हमने पिता के घर पहुंचे तो मेरे मोबाइल पर व्हाट्सअप पर तीन तलाक देकर रिकॉर्डिंग भेज दिया। उसका पति गुजरात में नौकरी करता है। वही से उसने तीन तलाक देकर अपनी पत्नी के मोबाइल पर व्हाट्सअप भेजा है। पीड़िता ने आगे बताया कि हम अपने सात वर्षीय बेटे के साथ थाने में शिकायत लेकर आई हूं। पीड़िता ने बताया कि हमे इंसाफ चाहिए पीड़िता के शिकायती पत्र को संज्ञान में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूरे मामले में एस एच ओ जामो विनोद सिंह ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

बालू के अवैध कारोबारी अब नदियों का कर रहे हैं चीरहरण, मानव जीवन के लिए बज रही खतरे की घन्टी

Manisha Kumari

ढ़ोरी क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

Manisha Kumari

परियोजना प्रबंधन डी ओ धारक ट्रक मालिक को बिचौलिए द्वारा ब्लैकमेल करने का प्रयास : अजय

News Desk

Leave a Comment