News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

हर एक वोट करता है लोकतंत्र को मजबूत, मतदान करें जिम्मेदार बनें

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

विधानसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्दिष्ट मानदंड का अनुपालन करते हुए 31 गांडेय विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग सुविधा तहत दिव्यांग/वृद्धजन द्वारा सामान्य प्रेक्षक महोदय, 31 गांडेय विधानसभा की मौजूदगी में अपने घर पर ही मताधिकार का प्रयोग किया गया। डाक मतपत्र के माध्यम से होम वोटिंग कर सशक्त लोकतंत्र निर्माण में अपनी सहभागिता निभाई हैं। वोट डालने के बाद वृद्ध मतदाता ने इस सुविधा के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक महोदय के द्वारा 31 गांडेय विधानसभा क्षेत्र के तहत हो रहे होम वोटिंग से मतदान कार्यों का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से 20 नवंबर को अपने बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की। मौके पर गांडेय के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी सह संपर्क पदाधिकारी, प्रेक्षक कोषांग समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

वहीं अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी 28 धनवार के द्वारा धनवार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संचालित होम वोटिंग सुविधा का जायजा लिया गया। होम वोटिंग के माध्यम से वोट दे रहे दिव्यांग/वृद्धजन मतदाताओं ने सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी, 28 धनवार, अनिमेष रंजन ने कहा कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया में जुड़े मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का एक और सरल और सुरक्षित तरीका प्रदान किया गया है। इस अद्भुत पहल के माध्यम से नागरिकों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने में सामर्थ्य प्राप्त होती है और लोकतंत्र को मजबूती से गति मिलती है। मताधिकार के प्रयोग से हमारा लोकतंत्र मजबूत और सशक्त होगा। पोस्टल बैलेट नागरिकों के मताधिकारों को संरक्षित करने और उनके सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाए इसलिए हर उचित व्यवस्थाएं की है। इसके अलावा 33 डुमरी विधानसभा क्षेत्र में भी कई दिव्यांग/वृद्ध मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Related posts

सतबरवा : विद्यालय तक पहुंचने के लिए नहीं थी सड़क, पगडंडी से होकर पहुंचते हैं बच्चे

Manisha Kumari

टाटीसिलवे के ईईएफ मैदान में 15 से 22 फरवरी तक होगा श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन

Manisha Kumari

बाइक और अज्ञात वाहन में हुई टक्कर, एक की हुई मौत

Manisha Kumari

Leave a Comment