रांची : आज वैश्य महापरिवार के अध्यक्ष आनंद कोठारी, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, महा मंत्री रोहित साह, लखन अग्रवाल ने चास एवं बोकारो शहर के वैश्य महापरिवार के मुख्य पदधिकारी एवं एवं कार्यकर्ताओं साथ बैठक की और प्रेसवार्ता की और बोकारो विधानसभा के प्रत्याशी बिरंचि नारायण के पक्ष में प्रचार किया, उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए। आनंद कोठारी ने वैश्य समुदाय के सभी सदस्यों से अपील की कि वे समस्त हिंदू: वैश्य, ओबीसी, सवर्ण, आदिवासियों, दलित, अल्पसंख्यक हिंदुओं को एकजुट कराकर भाजपा/एनडीए के सभी प्रत्याशी को जिताने की कोशिश करें। उन्होंने अपील की कि इस चुनाव में सभी हिन्दू समाज को जात पात एवं विभीन पोलिटिकल पार्टी में बंट कर अपने वोट का बिखराव नहीं करना है। हमें समाज, राज्य एवं राष्ट्र हित में बीजेपी/ एनडीए पार्टी के अधिकाधिक प्रत्याशी को जिताना है, ताकि बीजेपी की बहुमत से अपने एनडीए की अन्य घटक दल के जीते हुए प्रत्याशी के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बन सके I
अध्यक्ष आनंद कोठारी ने अपने सम्बोधन में कहा
विधानसभा चुनाव में सभी पोलिटिकल पार्टी में भाजपा ने वैश्य महापरिवार से सबसे ज्यादा प्रत्याशियों को टिकट दिया है ( 1.महगामा : अशोक कुमार भगत +2.गोड्डा : अमित मंडल +3.गिरिडीह : निर्भय शाहाबादी +4.हजारीबाग : प्रदीप प्रसाद +5.बोकारो : बिरंची नारायण +6. जमशेदपुर पूर्वी : पूर्णिमा दास साहू +7.हटिया : नवीन जायसवाल +8.विश्रामपुर :रामचंद्र चंद्रवंशी 9.डाल्टनगंज : आलोक चौरसिया +10.बाघमारा :शत्रुघ्न महतो+11.जरमुंडी : देवेंद्र कुँवर +12.पोरयाहाट : देवेन्द्रनाथ सिंह ) वैश्य महापरिवार से बीजेपी के सर्वाधिक 5 सांसद हैं (रांची : संजय सेठ, हज़ारीबाग : मनीष जयसवाल, धनबाद : ढुल्लू महतो, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, प्रदीप कुमार वर्मा) I
राज्य में वैश्य की 60 उपजातियों को मिलाकर हमारी कुल आबादी 40% से अधिक है। सभी 81 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हमारी सशक्त उपस्थिति है। इस चुनाव में राज्य के समस्त वैश्य परिवार के सदस्य एक जूट होकर बीजेपी/ एनडीए के अधिकाधिक सदस्यों को जिताने के लिए यथाशक्ति प्रयास कर रहें हैं। प्रथम चरण के 43 सीट में हुए चुनाव में बीजेपी/एनडीए की 25 से अधिक सीटों पर जीत हो रही हे और दूसरे चरण के 38 सीट में बीजेपी/एनडीए की लगभग 30 सीट में जीत होगी। आज हम लोगों ने रामगढ, सिली, गोमिया, बेरमो एवं बोकारो में प्रचार किया और हमारे आकलन के अनुसार इन सभी सीट में बीजेपी/एनडीए की जीत होगी I