रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह
रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र में अवैध खनन का बोलबाला है दिन हो या रात हो अवैध खनन करने वाले जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रालियों की मदद से अवैध खनन करते रहते हैं। जिला प्रशासन की संरक्षण में हो रहा हो या अवैध हो रहा हो सूचनाओं के बाद भी जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियां से भागते नजर आते हैं। डीह थाना क्षेत्र का लोधवारी ग्राम सभा खनन के लिए अपना सबसे सुरक्षित क्षेत्र समझने लगे हैं, तभी बिना किसी भय से अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो डीह थाने में तैनात महेश यादव नाम का व्यक्ति खनन के पूरे कार्यभार को देखा है। जिसकी संरक्षण में थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रूप से खनन करवाया जाता है और खनन करने वाले एक मोटी रकम उस तक पहुंचाते है।