विभाग के अधिकारियों से मिलकर चल रहा जिले में खेल
रायबरेली में विकास प्राधिकरण विभाग के खाऊ कमाऊं अधिकारियों की मिली भगत से शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में बिना नक्शा व मानक विपरीत अवैध बिल्डिंगों की भरमार होती जा रही है। शिकायत के बाद विभाग के अधिकारी अवैध बिल्डिंगों के निर्माण में रोक लगाकर सीजिंग की कार्रवाई करते हैं। लेकिन यह कार्रवाई सिर्फ वसूली तक रहता है। ताजा मामला शहर से सटे मुंशीगंज का प्रकाश में आया है। जहा चौकी के निकट एक आलीशान बिल्डिंग खड़ी हो रही है। बताया जाता है कि बन रही बिल्डिंग का नक्शा पास नहीं है बिल्डिंग निर्माण करता के बेटे ने बताया कि उसकी विभाग के अधिकारियों से मौखिक बात हुई है। जिसके बाद काम कराया जा रहा है लेकिन आरडीए विभाग द्वारा पास कराया गया नक्शा नही दिखा पाए। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग के कमाऊं पूत सेटिंग गेटिंग की बल पर अवैध बिल्डिंग खड़ी करने का फरमान देते रहते हैं।