रायबरेली में पुलिस की लापरवाही के चलते आए दिन महिला अपराधों के मामले सामने आ रहे हैं। यहां ससुराली जनों द्वारा महिला के साथ की जा रही मारपीट व प्रताड़ित किए जाने को लेकर पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है और मामले में जांच कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 20 नवंबर 2024 दिन बुधवार को समय करीब 1:00 बजे रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के किशन दासपुर गांव की रहने वाली एक पीड़ित महिला विमला पत्नी हंसराज ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पति वह सास ससुर द्वारा लगातार उसके साथ मारपीट की जा रही है और जमकर प्रताड़ित भी किया जा रहा है। महिला का आरोप है कि उसका पति हंसराज आए दिन घर में शराब पीकर आता है और मारपीट करता है तथा गाली गलौज करता है और बार-बार घर से निकाल देता है। जिसकी वजह से कई बार घर से बाहर रात गुजारना पड़ता है। यही नहीं बच्चों से भी मारपीट कर उन्हें घर से बाहर निकाल देता है। पीड़िता ने बताया कि आए दिन की मारपीट से तंग आकर उसने जब मामले की शिकायत ऊंचाहार थाने में की तो थाने की पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं कि पीड़ित महिला ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में जांच कर कार्रवाई किए जाने की एसपी से मांग की है। महिला ने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई न हुई तो उसकी जान भी किसी दिन जा सकती है।