News Nation Bharat
झारखंडराज्य

दहेज मुक्त झारखण्ड सेवा संघ के पलामू जिला अध्यक्ष दहेज मुक्त विवाह कर समाज के लिए मिशाल कायम किए संघ के द्वारा किए गए सम्मानित

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पलामू जिले के पांकी प्रखंड के लोहरसी गाँव के निवासी दहेज मुक्त सेवा संघ झारखण्ड के पलामू जिला अध्यक्ष दिनेश मेहता ने एक अपने जिले में दहेज मुक्त विवाह करके समाज के लिए एक मिशाल कायम किया। संघ के द्वारा वर दिनेश मेहता और वधु शिवांजली कुमारी को मोमेंटो, सर्टिफिकेट और सहयोग राशि देकर सम्मानित किया गया। संघ के जिला मंत्री रामस्वरूप महतो ने कहा की यह समाज के लिए अच्छा संदेश है और उन्होंने यह भी कहा की संघ के द्वारा लगभग 50 जोड़े विवाह हो चुका है और संघ के हजारीबाग जिला अध्यक्ष अमरदीप कुमार ने कहा की यह संस्था झारखंड के साथ साथ पूरे भारतवर्ष में जागरूकता कार्यक्रम कर रही है संस्था दहेज मुक्त शादी करने के लिए प्रेरित कर रही है आप सभी जब कभी भी अपने बच्चों को शादी करें, तो खुशी महसूस होगी और बेटा और बेटी में अंतर नहीं माना जायेगा और लोग बेटियों के पैदा होने पर अपमान महसूस नहीं करेंगे। मौके पर अमरदीप कुमार, रामस्वरूप महतो, दानवीर कुमार, अरुण राम, दिनेश मेहता, विनय मेहता, सुनील मेहता, पप्पू मेहता कविता देवी, बिंदु देवी उपेंद्र गोस्वामी, मदन गोस्वामी समेत दर्जनों लोग शामिल थे ।

Related posts

बेरमो के झामुमो नेता ने कल्पना सोरेन से मिलकर दी जीत की बधाई

News Desk

रांची : भारत देश में आज दशहरा या विजयादशमी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जायगा

Manisha Kumari

बीमार बच्चों के बेहतर इलाज हेतु चैताडीह अस्पताल में पीडियाट्रिक वार्ड का उद्घाटन सिविल सर्जन और अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया

Manisha Kumari

Leave a Comment