अमावा (रायबरेली) : मिल एरिया थाना क्षेत्र के पूरे मोटा के पास एक अज्ञात पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना दिनांक 21 नवंबर 24 दिन गुरुवार समय लगभग शाम 4:30 बजे की है। मिल एरिया थाना क्षेत्र के पूरे मोटा स्थित बरगदहा बाबा के सामने की है। जब मोटरसाइकिल सवार दिलबर पुत्र रामसुफल उम्र लगभग 18 वर्ष एवं आकाश पुत्र राकेश पासवान उम्र 13 वर्ष निवासी पूरे सरदार अमावा रायबरेली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दिलबर को गंभीर चोट आई। दोनों को सा0 स्वास्थ्य केंद्र अमावा से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अमावा चौकी इंचार्ज दिलीप ने बताया की जांच की जा रही है। जल्द ही गाड़ी की खोज कर ली जाएगी।