रायबरेली में लगातार हो रही अवैध रूप से पेड़ों की कटान अवैध खनन व किसानों को खाद न मिल पाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में डीएम को ज्ञापन सौंपा है और सभी मांगों पर कार्रवाई की मांग की है।आपको बता दे कि आज दिनांक 21 नवंबर 2024 दिन गुरुवार को समय करीब 1:00 बजे रायबरेली जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम ऑफिस के सामने पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में दर्जनों पदाधिकारी ने विभिन्न मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि जनपद में लगातार अवैध पेड़ों की खटन हो रही है। अवैध खनन हो रहे हैं। किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। जैसी अन्य समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया है और मांग की गई है कि अगर 15 दिनों में सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया, तो वह कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे।
previous post