News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

घर वा दुकान के बाहर कूड़ा रोड़ पर फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई : ईओ स्वर्ण सिंह

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों में फैली गंदगी को लेकर अधिशासी अधिकारी ने स्वयं सड़कों पर उतरकर लोगों को चेतावनी दी है कि अगर दुकान के बाहर व सड़क पर कूड़ा फेंका तो कार्रवाई की जाएगी । आपको बता दे कि आज दिनांक 21 नवंबर 2024 दिन गुरुवार को समय करीब 12:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुपर मार्केट सहित नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों में पहुंचकर अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह ने स्वयं सड़कों पर उतरकर फैली गंदगी को लेकर कर्मचारियों पर नाराजगी जताई, साथ ही दुकानदारों व घरों के सामने पड़े कूड़े को लेकर सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई भी दुकान के बाहर व घर के बाहर कूड़ा फेंकता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह ने कहा है कि शहर भर में शासन के निर्देश पर विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया जा रहा है और न मानने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। जिस भी घर के सामने व दुकान के बाहर कूड़ा मिला उसे पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि सभी जगह के चौराहों पर नुक्कड़ पर वह आबादी वाले एरिया में गीला कचरा और सूखा कचरा के अलग-अलग डस्टबिन रखे जाने के बावजूद भी लोग बाहर कचरा फेंकते हैं। जिन पर कार्यवाही किए जाने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही अनाउंसमेंट करा कर लोगों को डस्टबिन में कचरा डालने के लिए जागरूक भी कराया जा रहा है।

Related posts

यातायात प्रभारी ने VIP कल्चर पर लगाम लगाने के लिए शुरू की संघन चेकिंग

News Desk

पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत गोलमारा में मनाया गया पारंपरिक तरीके से बाहा पर्व

Manisha Kumari

रेलवे DRM से युवा व्यवसाई संघ फुसरो के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

Manisha Kumari

Leave a Comment