News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

अवैध अधिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

पुरानी परती बंजर जमीन को कराया कब्जा मुक्त

शिवगढ़,रायबरेली : नगर पंचायत के अजीत खेड़ा वार्ड नम्बर 2 में गुरुवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर पुरानी परती व बंजर जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया है। गौरतलब हो कि नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 2 अजीत खेड़ा से नवनिर्वाचित सभासद निर्मला देवी ने 7 नवम्बर 2024 को नगर पंचायत कार्यालय में अवगत कराया था कि अहलादगढ़ स्थित भूमिगत संख्या 1381 व 1382 को तहसील प्रशासन द्वारा 2 वर्ष पूर्व अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। किंतु अभी तक उसका चिन्हांकन करके बेरीकटिंग नहीं कराई गई है। जिससे कुछ लोगों द्वारा पुन अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। उप जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अमृतलाल, कानून-गो शिव प्रसाद द्विवेदी, हल्का लेखपाल अनिल चौधरी, लेखपाल तुषार साहू ने जेसीबी से अवैध अधिक्रमण हटवाकर जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया है। हल्का लेखपाल अनिल चौधरी ने बताया कि शिवगढ़ नगर पंचायत के अजीत खेड़ा वार्ड नम्बर 2 में पुरानी परती गाटा संख्या 1381 व बंजर भूमि गाटा संख्या 1382 पर कुछ लोगों का अवैध अतिक्रमण था। अतिक्रमण हटवाने के बाद चिन्हाकंन कर खाईं बंधा दी गई है, साथ ही अवैध कब्जा करने वालों को सख्त हिदायत दी गई है।

Related posts

लोकसभा चुनाव 2024 : बसपा की विधायक प्रत्याशी अंजली समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुई

Manisha Kumari

मिल्लत कमिटि के द्वारा रमजानुल मुबारक के मौके पर 50 जरूरतमंदों के बीच की इफ्तार किट का वितरण किया गया

Manisha Kumari

तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो पलटा, तीन सवारियां हुई, घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

News Desk

Leave a Comment