आज शुक्रवार को मजदूर संघ बोकारो थर्मल इकाई द्वारा डीवीसी, बीटीपीएस के नये वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान सुशिल कुमार अरजरिया से शिष्टाचार मुलाकात की एवं बुके प्रदान कर स्वागत किया । मजदूर संघ की ओर से बीटीपीएस इकाई के अध्यक्ष एम. के. चौधरी, सचिव राजदेव सिंह, संयुक्त सचिव शाहिद इकराम, जितेन्द्र कुमार, अनिल सिंह, धनेश्वर कुमार, भी के सिंह, बासुदेव महतो, विवेकानंद कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। अध्यक्ष एवं सचिव ने नये परियोजना प्रधान श्री कुमार को कर्मचारियों की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया एवं संयुक्त सचिव शाहिद इकराम, जितेन्द्र कुमार एवं धनेश्वर कुमार ने कॉलोनी की समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया। नये परियोजना प्रधान ने भी सभी सम्स्याओं के समुचित समाधान का आश्वासन दिया एवं सहयोग की अपेक्षा की।