मेदिनीनगर (पलामू) : विधानसभा चुनाव के मतगणना को ले 23 नवंबर सुबह 4 बजे से मतगणना समाप्ति तक मतगणना स्थल के सामने रोड से जीएलए कॉलेज गेट तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। अब तो बातें पुलिस अधीक्षक के हवाले से ट्रैफिक इंचार्ज समाल अहमद ने कही है। उन्होंने कहा है कि वाहन मतगणना स्थल के सामने भारतीय स्टेट बैंक के बगल से डायवर्टेड मार्ग से वाहन को ले जा सकते हैं, साथ ही पांकी की ओर से मेदिनीनगर की ओर आने वाले बड़े मालवाहक वाहन व बस रजवाडीह चौक से चियांकी जाने वाले वाईपास रोड से एनएच 75 होते रेडमा चौक आएंगे। मेदिनीनगर से पांकी की ओर जाने वाले मालवाहक वाहन व बस रेड़मा चौक से चियांकी पुलिस चेक पोस्ट से रजवाडीह वाईपास होते हुए पांकी जाएंगे। आम नागरिक मार्ग परिवर्तन संबधी निर्देश का पालन अपेक्षित है।
previous post