News Nation Bharat
चुनाव 2025महाराष्ट्रराज्य

महाराष्ट्र चुनाव 2024 : पिछली बार जितने वोटो से हराए थे, उतने वोट भी नहीं पा सके ठाकरे

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

महाराष्ट्र चुनाव 2024 के नतीजे अब आ चुके हैं। चुनावी नतीजे के दौरान कई सीटों पर काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है। दिनभर आपाधापी के बीच, आगे पीछे चल रहे प्रत्याशियों के बीच का फैसला आ चुका है। महाराष्ट्र के विधानसभा सीट है। वर्ली इस सीट से उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे इस बार प्रत्याशी बनाए गए थे। शिवसेना के शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा मैदान में थे। इसके अलावा यहां से आदित्य ठाकरे के चाचा राज ठाकरे भी पार्टी मनसे के प्रत्याशी संदीप दिनेश पांडे भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे। लेकिन इस बार के वोटो का गुड़ा गणित कुछ अलग ही निकला पिछली पंचवर्षीय चुनाव में आदित्य ठाकरे ने 674027 वोटो से जीत हासिल की थी। उसे चुनाव में आदित्य ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुरेश मन को 6074 27 वोटो से हराया था। वहीं दूसरे पर बहुजन आधारित के प्रत्याशी गौतम अन्ना गायकवाड ने 67472 वोट ही हासिल कर पाए थे। लेकिन इस बार 2024 के चुनाव का क्या हाल रहा है जरा यह भी समझने की जरूरत है। पिछले विधानसभा चुनाव में 89248 वोट पाने वाले आदित्य ठाकरे इस बार मा 63324 और पर सिमट गए। इस बार वह मुश्किल से 8801 वोटो के अंतर से जीत पाए जहां पिछले चुनाव में वह 67427 वोटो से जीते थे। वहीं इस बार वह इससे भी कम वोट ही पा सके, जबकि उनके सामने मैदान में रहे मिलेंगे देवड़ा को 54523 वोट मिले अब सवाल यह उठता है, कि पिछली बार आदित्य ठाकरे ने 89248 वोट हासिल किए थे। जबकि इस बार उन्होंने 63324 वोट हासिल किया मतलब साफ है कि आदित्य ठाकरे को इस बार कम वोट मिले हैं। जब आंकड़ों पर गौर करेंगे, तो राज ठाकरे की पार्टी मनसे के प्रत्याशी संदीप देशपांडे को 19367 वोट मिले ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आदित्य ठाकरे को जो वोट कम हुए हैं। वह मनसे में चले गए क्योंकि पिछले चुनाव में मनसे ने आदित्य के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं उतरा था। इस चुनाव में वंचित बहुजन आघाडी को 28850 वोट और बहुजन समाज पार्टी को 730 वोट मिले ऐसे में यहां पर राज ठाकरे की पार्टी मन से तीसरे स्थान पर रही।

Related posts

काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या 1 करोड़ के पार

Manisha Kumari

सड़क दुर्घटना में घायलों के लिए सहारा बनी खाखी, तस्वीरें आई सामने

News Desk

फुसरो : श्री सर्वेश्वरी समूह के 19 सूत्री कार्यक्रम के तहत अस्पतालो में किया फल वितरण

News Desk

Leave a Comment