News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

कड़ी टक्कर में पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी को मिली मात, बोलें मेरे साथ हुआ अन्याय

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

पलामू : डाल्टनगंज चैनपुर भंडरिया निर्वाचन क्षेत्र से कांटे की टक्कर में पूर्व मंत्री और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के एन त्रिपाठी को 890 वोट से मात मिली। विजय का सेहरा भाजपा के आलोक चौरसिया को मिला। सबसे अंतिम रिजल्ट की घोषणा पांचो विधानसभा में डालटनगंज विधानसभा का रिटर्निंग अफसर ने किया, क्योंकि यहां पर के ऐन त्रिपाठी के द्वारा यह शिकायत कराई गई की बूथ नंबर 85 और 87 के इवियम का सील टूटा हुआ था। जिसकी गिनती की गई, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए था। पूर्व मंत्री और इंडिया गठबंधन को उम्मीदवार कृष्णानंद त्रिपाठी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके लोगों के द्वारा रिटर्निंग अफसर को लिखित तौर पर शिकायत की गई की 85 और 87 बूथ संख्या के इवियेम का सील टूटा हुआ है, लेकिन डाल्टनगंज विधानसभा के रिटर्निग अफसर ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया और रिजल्ट की घोषणा कर दी यह उनके साथ अन्याय है। इस अन्य को उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और न्याय के लिए जरूर कदम उठाएगी।

Related posts

इंदौर में ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़, एमडी ड्रग और चरस के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

News Desk

बेकाबू डंफर की टक्कर से थ्री व्हीलर सवार चार लोगों की मौत, बच्ची सहित 8 घायल

Manisha Kumari

एम्स निदेशक डॉ. अजय सिंह ने लखनऊ में NEMICON 2024 में “एक राज्य, एक स्वास्थ्य, एक आपातकाल” अवधारणा प्रस्तुत की

Manisha Kumari

Leave a Comment