पलामू : डाल्टनगंज चैनपुर भंडरिया निर्वाचन क्षेत्र से कांटे की टक्कर में पूर्व मंत्री और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के एन त्रिपाठी को 890 वोट से मात मिली। विजय का सेहरा भाजपा के आलोक चौरसिया को मिला। सबसे अंतिम रिजल्ट की घोषणा पांचो विधानसभा में डालटनगंज विधानसभा का रिटर्निंग अफसर ने किया, क्योंकि यहां पर के ऐन त्रिपाठी के द्वारा यह शिकायत कराई गई की बूथ नंबर 85 और 87 के इवियम का सील टूटा हुआ था। जिसकी गिनती की गई, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए था। पूर्व मंत्री और इंडिया गठबंधन को उम्मीदवार कृष्णानंद त्रिपाठी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके लोगों के द्वारा रिटर्निंग अफसर को लिखित तौर पर शिकायत की गई की 85 और 87 बूथ संख्या के इवियेम का सील टूटा हुआ है, लेकिन डाल्टनगंज विधानसभा के रिटर्निग अफसर ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया और रिजल्ट की घोषणा कर दी यह उनके साथ अन्याय है। इस अन्य को उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और न्याय के लिए जरूर कदम उठाएगी।