मेदिनीनगर (पलामू) : छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझ पर विश्वास जताया । क्षेत्र की जनता को विश्वास था कि राधा कृष्ण किशोर प्रशासनिक स्तर पर नियंत्रण रखेंगे, साथ ही विकास योजनाओं को अंजाम देंगे। क्षेत्र की जनता ने उन्हें विजयी बनाया है। इसके लिए वे क्षेत्र की पूरी जनता का आभार प्रकट करते हैं। उक्त बातें छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक राधा कृष्ण किशोर ने कही। जीएलए कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र से निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में किशोर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्हें दो फ्रंट से निबटना पड़ा। राष्ट्रीय जनता दल व भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। आरजेडी ने बीजेपी को हराने की जगह राधा कृष्ण किशोर को हराने में पूरा चुनाव केंद्रित किया। बावजूद क्षेत्र की जनता ने उन्हें हाथों हाथ लिया व विजयी बनाया है। कहा कि 2004 से 2024 तक भारतीय कांग्रेस पार्टी ने छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं जीता। 20 वर्ष बाद कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा व जीत हासिल की।