News Nation Bharat
खेलमध्य प्रदेशराज्य

ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया नवंबर 2024 राष्ट्रीय स्तर की ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

मध्यप्रदेश : ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा 18 से 20 नवंबर 2024 तक राष्ट्रीय स्तर की ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हरिद्वार, उत्तराखंड में किया गया। इस भव्य आयोजन में पूरे भारतवर्ष के 29 राज्यों से लगभग 2000 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें इंदौर के आर्यन भारतीय ने 16-18 वर्ष -50 किलो भारवर्ग शानदार प्रदर्शन कर 04 मुक़ाबले जीतते हुए फाइनल में वेस्ट बंगाल के खिलाड़ी को आर्मबार तकनीक से हराते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया कुमारी आर्या चौधरी ने भी अपने चारों मुक़ाबले समय से पहले ख़त्म करते हुए 18-20 वर्ष की -53 भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश को एक और स्वर्ण पदक दिलाया एवं  18-20 वर्ष पुरुषवर्ग के -66 भारवर्ग के फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके और काँस्य पदक से संतोष करना पड़ा मध्यप्रदेश के 75 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए  8 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक और 15 कांस्य पदक सहित कुल 29 पदकों के साथ देश भर में चौथा स्थान प्राप्त किया खिलाड़ियों के साथ उनके कोच विक्रम अवार्डी विकाश शर्मा एवं सहायक सुरभि साँखला उपस्थित रहे।

मध्यप्रदेश के ग्रेपलिंग रेसलिंग दल को खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के कुशल निर्देशन और मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला। ग्रेपलिंग रेसलिंग मध्यप्रदेश संघ से हिमांशु अत्रिवाल अध्यक्ष ,एहतेशाम उद्दीन सचिव, उपाध्यक्ष प्रवीन पाटिल, कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र भट्ट एवं समस्त ग्रैपलिंग संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related posts

युवा व्यवसाई संघ ने विजयी पदाधिकारी को दिया प्रमाण पत्र

Manisha Kumari

SC ने सुनाया बड़ा फैसला, अब मेडिकल एडमिशन में नहीं मिलेगा मूल निवासी वाला आरक्षण

Manisha Kumari

70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगा ‘आयुष्मान योजना’ का लाभ, कैबिनेट का बड़ा फैसला

News Desk

Leave a Comment