सतबरवा : सतबरवा प्रखंड के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के सेहरा में शनिवार की रात में लगभग एक हजार धान का बोझा जल कर राख हो गया। आग कैसे लगी यह ज्ञात नहीं हुआ है। किसान मोहम्मद स्माइल, मोहम्मद जसीमुद्दीन अंसारी, मोहम्मद इस्लाम अंसारी, मोहम्मद महताब अंसारी ने बताया कि धान काट कर करीब दो हजार बोझा खलिहान में रखे थे। शनिवार की आधी रात को धान के बोझा में आग लगने की सूचना मिली, सूचना मिलने के बाद गांव के लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया, परंतु करीब एक हजार बोझा धान जल कर स्वाहा हो गया। जिसका अनुमानतः मुल्य तीन लाख रुपया बताया जा रहा है। मो0 स्माइल ने बताया कि आग कैसे लगी अभी तक ज्ञात नहीं हुआ है।
previous post