केंदुआ (धनबाद): खवाजा गरीब नवाज फाउंडेशन के तत्वाधान में केंदुआ नंबर 4 स्थित ईदगाह मैदान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष (चतुर्थ टर्म) भी विभिन्न क्षेत्र से आए गरीब गुरुवों के 21 जोड़ों का निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम फाउंडेशन द्वारा बारात में आए हजारों मेहमानों का आकर्षक साज-सज्जा भव्य पंडाल के अंदर जोरदार स्वागत किया गया। नाश्ता एवं खानपान का पूरा ख्याल रखते हुए विवाह रस्म की शुभारंभ की गई एवं विवाहित सभी जोड़ों को फाउंडेशन की ओर से दीवान, अलमारी, फ्रिज, सिलाई मशीन, बक्सा, टेबल, बर्तन सेट, पंखा, कुर्सी, मिक्सर, घड़ी, बिस्तर सहित घर गृहस्ती के कुल 64 से भी अधिक समान देकर विदाई दी गई। जिनके नाम व पता निम्न प्रकार है : 1. शबरा खातून पिता खुर्शीद मियां जियलगोरा 16 नंबर झरिया, इरफान अंसारी पिता मो0 स्माइल होरिलडीह नंबर 4 झरिया,
2. नाजनी प्रवीन पिता मुस्लिम अंसारी मस्जिद मुहल्ला पुटकी, सद्दाम खान पिता मो. चंगेज खान इस्लामपुर पांडरपाला धनबाद
3. कनीज फातमा पिता कमल अंसारी भेलाटांड सिजुआ, परवेज अंसारी पिता मो0 साजिद अंसारी,
4. सैका प्रवीन पिता मो0 अवाइस नियाज छाताबाद कतरासगढ़, तस्किल अंसारी पिता अनवर हुसैन भूलन बरारी झरिया
5. अफसाना खातून पिता स्व चुनु शिमला बहाल झरिया, मो0 सलाम पिता मो0 इस्लाम चौथी कुल्ही झरिया
6. अनिशा खातून पिता मो0अकरम अंसारी भागाबान्ध, अख्तर राजा पिता अब्दुल कुदुस कोलकाता,
7. फिरोजी खातून पिता स्व सकुर अंसारी भदरीचक सिजुआ,समीर आलम मो0 लालू खान सिजुआ जोगता
8. नेहा खातून पिता मो0आफताब आलम एकडा लोयाबाद अहमद राजा पिता मुख्तार अंसारी चमोली डुमरी गिरिडीह
9. गजाला प्रवीन पिता अब्दुल हमीद अंसारी फतेहपुर सिजुआ, सत्तार हुसैन पिता दुमा हुसैन भागा जियलगोरा
10.प्रवीण खातून पिता डूमा हुसैन अमलाटांड जियलगोरा, मो0 बसीर अंसारी पिता स्व अब्दुल हमीद फतेहपुर भदरिचक
11. रेशमा खातून पिता मो0 हमीद शाह होरलाडीह 3 नंबर, जाहिद शाह पिता गुड्डू शाह रानीगंज बर्दवान (WB)
12. नाजमी प्रवीन पिता जलील मोहम्मद मिल्लतगंज पांडरपाला, वाशिम अख्तर पिता नसीम अख्तर इस्लामपुर पाण्डरपाला
13. मरियम परवीन पिता मो0 जहांगीर अंसारी पतरोडीह गिरिडीह, मो0अकरम पिता मो0 मोईन ग्रुलिया नार्थ 24 परगना,
14. रेशमा प्रवीन पिता मोजीवर रहमान श्रीनगर पुटकी धनबाद, शमशाद मंसूरी पिता मोती मियां मंसूरी एकडा लोयाबाद,
15. रोशनी खातून पिता अब्दुल गफार अंसारी शमशेर नगर झरिया, सरफराज खान पिता मकशुद खान रानीगंज (WB)
16. मुस्कान प्रवीण पिता अख्तर कुरैशी भदरिचक मोदीडीह,शमशाद आलम पिता मो0 पप्पू कुरैशी मुरादाबाद रोहतास बिहार,
17. सानिया प्रवीन पिता शेख मुजफ्फर हुसैन शमशेर नगर झरिया, शेख रबुल पिता स्व वजीर लधुरका हुडा पुरुलिया,
18. सबाना खातून पिता खलील अंसारी नवाडीह बोकारो, मो0 इरफान अंसारी पिता मो0 इस्लाम अंसारी रानीगंज (WB)
19. अफसाना खातून पिता स्व ताहिर शाह लोकबाद तोपचांची, राजू शाह पिता स्व अब्दुल खलीक मस्जिद मुहल्ला पुटकी,
20. इस्मात बानो पिता समसुद्दीन अंसारी टीकियापाड़ा पुराना बाजार धनबाद, रुस्तम अंसारी पिता निसार अंसारी केंदुआडीह नंबर 4,
21. मुस्कान खातून पिता मो0काशिम शाह केदुआ नंबर 4, मो0जबीर पिता मो0 मकसूद गोमिया बोकारो का सामूहिक विवाह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। वही बारात में आए मेहमानों ने ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में चार चांद लगाए तथा फाउंडेशन के इस शुभ कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं कहा कि ऐसे पुण्य का कार्य हर जिले प्रखंड में होना चाहिए उन्होंने इसके लिए फाउंडेशन को हार्दिक बधाई व शुभकामनाए दी है। इस भव्य कार्यक्रम को लेकर ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन के सचिव मौलाना आबिद रजा फैजी ने बताया कि यह फाउंडेशन हर साल सामूहिक निकाह का आयोजन कराती है और इंसाल्लाह आगे भी करती रहेगी तथा आगामी वर्ष 2025 में भी ठीक इसी तरह विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी गुलाम खवाजा, सचिव मौलाना आबिद रजा फैजी एवं धनबाद जिले के हर अंजुमन कमेटी के सदर सेक्रेटरी और इमाम साहब कांग्रेस नेत्री शहीदा कमर, शाहिद कमर, बसपा नेत्री अनवरी खातून, रुस्तम अंसारी के साथ झरखंड के सम्मानित व गणमान्य लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजुमन फेजूल इस्लाम, मोहम्मद जमील, मंजर अंसारी, मुमताज आलम, जावेद अंसारी, मनौवर हुसैन, गुलाम अहमद रजा, कलामुद्दीन, मो0 निजाम, मिस्टर शमशाद, बदरुद्दीन, सनाउल वक़्क़ार एवं केंदुआ नंबर 4 के सैकड़ों नौजवानों का सराहनीय योगदान रहा।