सतबरवा : राजकीय कृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय सतबरवा के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रफुलित लकड़ा के नेतृत्व में विद्यार्थियों को पतरातु घाटी और बिरसा जैविक उद्यान और ओरमांझी का भ्रमण कराया गया। पतरातु घाटी जिसे अक्सर पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता है। प्राकृतिक सुंदरता घाटी की हरी भरी हरियाली और मनमोहक दृश्य प्रकृति का श्रृंगार करते हैं तथा सुकून प्रदान करने वाले होते है। इसके साथ ही पतरातू डैम में जैक स्टीम स्पीड बोट पोंटून नाव डैम के किनारे स्थित विभिन्न फूलों और वृक्षों तथा अनेक आधुनिक निर्मित रेस्टोरेंट और उनके उपयोगो से परिचय कराया गया साथ ही साथ भगवान बिरसा वन्य जीव बायोलॉजिकल पार्क औरमांझी का भ्रमण कराया गया। शिक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण शिक्षा को रोचक बनाने और छात्रों को सिखाने में संलग्न करने का एक शानदार तरीका है। विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विभिन्न प्रजातियां जैसे स्तनधारीस्तनधारी सरीरूपों और पक्षियों के अनेक प्रजातियां सहित लगभग पांच सौ जानवर है। जिसमें प्रमुख रूप से शेर सफेद बाघ तेंदुआ भालू बंदर मगरमच्छ कोयल लोमड़ी सियार हाथी हिरण शुतुरमुर्ग ऐमु पहाड़ी तोता तथा अनेक रंग बिरंगे के खूबसूरत पक्षियों से परिचय कराया गया लगभग 104 हेक्टेयर में विस्तृत यह चिड़ियाघर का भ्रमण सिर्फ मजेदार ही नहीं या सीखने का एक बेहतर तरीका भी है जैसे जानवर अलग-अलग कैसे रहते हैं। उन्हें क्या खाने को मिलते हैं स्वस्थ कैसे रहते हैं तथा चिड़ियाघर के लिए विशिष्ट मेडिकल टीम और पशु चिकित्सा अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर्मि उनकी देखरेख में रखे जाते हैं। विद्यालय के तरफ से आरक्षित बस के द्वारा भ्रमण दल में शिक्षक सत्य प्रकाश शर्मा राम रक्षा प्रसाद दिलीप प्रसाद अविनाश चौधरी मेघा कुमारी भीम यादव सुबोध कुमार सदाम्म हुसैन तथा विद्यार्थियों में उत्तम राज साजन कुमार आशीष कुमार सरफराज अहमद सुजाता निसु नेहा प्रिया इत्यादि विद्यार्थी थे।
previous post