आल वेली कबड्डी टूर्नामेंट मैथन में आयोजित खेल में डीवीसी के 6 टीमों ने भाग लिया जिसमें बीटीपीएस, सीटीपीएस, केटीपीएस, डीएसटीपीएस, पंचेत एवं मैथन की टीम ने भाग लिया था । बीटीपीएस की टीम ने कोडरमा एवं मैथन की टीम को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई । फाइनल मुकाबला दिनांक 27/11/24 को बीटीपीएस एवं चंद्रपुरा के बीच खेला गया। जिसमें बहुत ही जोरदार भिड़ंत हुई, अंतिम क्षणों में चंद्रपुरा की टीम कुछ अंकों के साथ विजय हुई । बीटीपीएस टीम में शाहिद इकराम (कैप्टन), एस ए अशरफ, अविनाश सिन्हा, पी के बाला, राकेश कुमार, शिवचरण, हेवे सैमुअल, सुनील कुमार, रवि सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार इत्यादि शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बीटीपीएस के पूर्व परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद, मैथन के परियोजना प्रधान एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।