News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

गाजीपुर के 18 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई एफआईआर, नंदगंज थाने में दर्ज हुआ केस

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : शिवा मौर्य

खबर गाजीपुर से है, जहां नंदगंज थाने में चंदौली के तत्कालीन एसपी सहित कुल 18 लोगों पर केस 27 नवंबर को केस दर्ज किया गया है। यह मामला वर्ष 2021 का है और चन्दौली जिले से जुड़ा हुआ है। मामला वर्ष 2021 में चन्दौली में तैनात कांस्टेबिल अनिल कुमार सिंह की ओर से अपने ही विभाग के लोगों की ओर से अवैध वसूली की सूची वायरल करने से जुड़ा हुआ है। वाराणसी के मड़ुवाडीह थाना के शिवशंकर नगर के रहने वाले मुख्य आरक्षी अनिल कुमार सिंह ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर की अदालत में अर्जी दी थी। उन्होंने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक चंदौली और प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय शिवानंद मिश्रा पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। अनिल की ओर से लगाये आरोप के अनुसार प्रतिमाह नियम विरुद्ध वसूली पुलिस विभाग के कुछ लोगों की ओर से करायी जा रही थी। अवैध वसूली लिस्ट अनिल कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। ऐसा करते हुए अनिल ने दावा किया था कि उन्होंने भ्रष्टाचार को उजागर किया है। इस पूरे मामले की जांच डीआईजी को दी गयी थी। उन्होंने अनिल की ओर से लगाये गए आरोपी को सही पाया था। शिकायतकर्त्ता अनिल का आरोप था कि उनकी भ्रष्टाचार उजागर करने की गतिविधियों से नाराज होकर तत्कालीन एसपी चंदौली ने 28 फरवरी 2021 को उन्हें बर्खास्त कर दिया । इसके बाद बदले की भावना से योजनाबद्ध तरीके 8 जुलाई 2021 को गलत तरीके से झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रची गयी। जबकि कोतवाली चंदौली इंस्पेक्टर के हमराही ने इसका पर्दाफाश कर दिया था। अनिल ने अपनी अर्जी में इस बात का जिक्र किया था कि भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले मंजूनाथ, अमित जेठवा, सत्येंद्र कुमार दुबे, सतीश शेट्टी, शशिधर की हत्याएं कर दी गईं। अनिल की भी हत्या करने के लिए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक चंदौली अमित द्वितीय और स्वाट टीम प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी एसआई अजित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बबुरी एसआई सत्येंद्र विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल आनंद सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार यादव, कांस्टेबल भुल्लन यादव, चालक स्वाट टीम कांस्टेबल राणा प्रताप, आनंद कुमार गोड़ 5 सितंबर 2021 शाम साढ़े पांच बजे सफेद रंग की बोलेरो से सादी वर्दी में अनिल की ससुराल नंदगंज थाना,जिला गाजीपुर के बड़हरा गांव पहुंचे। अनिल के अनुसार उनका अपहरण कर लिया गया था उनके अपहरण की सूचना उनकी बेटी खुशबू ने 112 नंबर डायल पुलिस को दी थी। इसके साथ ही नंदगंज थाना पुलिस को सूचित किया। इससे आवेदक(अनिल) की जान बच गई। लेकिन योजनाबद्ध तरीके से पद और पावर का दुरुपयोग कर अनिल को दो दिन कस्टडी में रखकर बीते 7 सितंबर 2021 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत थाना बबुरी से चालान कर दिया। इस घटना की सूचना रजिस्टर्ड डाक से अनिल की ओर से पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को दी गई। कार्रवाई नहीं होने पर न्यायालय में प्रार्थना-पत्र दिया गया। अनिल के प्रार्थना-पत्र पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने बीते 21 सितंबर को सभी सम्बंधित पुलिस वालों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था। इस मामले में 27 नवंबर को गाजीपुर के नंदगंज थाना में तत्कालीन चन्दौली एसपी के साथ कुल 18 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। कोर्ट ने इस पूरे मामले के जांच के आदेश दिए थे। नंदगंज थाने में 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने धारा 147, 219, 220, 342, 364, 389, 467, 468, 471 व और 120-बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। नंदगंज पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है।

Related posts

जनपद रायबरेली के प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार अभय प्रताप सिंह के संस्था लेखनशाला की हुई शुरआत

News Desk

कुड़मालि नेगाचारि में निहित है कुड़मि की आदिवासियत : तरणि बानुहड़

Manisha Kumari

भट्टे पर काम करने गए श्रमिक कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Manisha Kumari

Leave a Comment